ब्रिटेन में ”मोदी नॉट वेलकम”

लंदन : बिहार चुनाव में एनडीए को मिली हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आवाज संगठन की तरफ से ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर प्रोतेक्टर से लि खा गया ‘मोदी नॉट वेलकम’. बताया जा रहा है कि ‘आवाज नेटवर्क’ संगठन ‘मोदी नॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:12 AM

लंदन : बिहार चुनाव में एनडीए को मिली हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे को लेकर विरोध शुरू हो चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आवाज संगठन की तरफ से ब्रिटिश पार्लियामेंट के बाहर प्रोतेक्टर से लि खा गया ‘मोदी नॉट वेलकम’. बताया जा रहा है कि ‘आवाज नेटवर्क’ संगठन ‘मोदी नॉट वेलकम’ नाम से एक कैंपन चला रहा है जिसके माध्‍यम से वह भारत के प्रधानमंत्री का विरोध कर रहा है. वहीं दूसरी ओर मोदी का ब्रिटेन दौरा 12 नवंबर को है. जहां उनका भव्य स्वागत किए जाने के साथ ही ब्रिटिश पार्लियामेंट को एड्रेस करने का प्रोग्राम है.

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे से पहले ब्रिटिश मीडिया ने सोमवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद की ‘घरेलू परेशानियों’ का साया इस यात्रा पर रहेगा. समाचार पत्र ‘द फाइनेंसियल टाइम्स’ ने कहा, ‘‘18 महीने पहले भारी जीत के साथ सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करिश्माई अंतरराष्ट्रीय राजनेता साबित हुए हैं तथा आधुनिक भारत की अपनी महत्वाकांक्षा के साथ शिंजो आबे से लेकर बराक ओबामा तथा भारतीय प्रवासियों को प्रभावित किया है.’

उसने कहा, ‘‘परंतु इस सप्ताह ब्रिटेन के उनके अगला विदेश दौरे पर उनके अपने यहां बढ रही दिक्कतों का साया रहेगा’ अखबार ने इस बात पर भी जोर दिया कि ब्रिटेन ऐसे किसी नकारात्मक बात से खुद को दूर रखेगा जिससे 15 अरब डॉलर के व्यापार एवं निवेश का अनुमानित पैकेज प्रभावित होता हो. समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ का भी मानना है कि बिहार चुनाव में हार इस दौरे से ठीक पहले लगा ‘शर्मिंदगी भरा झटका’ है.

Next Article

Exit mobile version