चुनावी पैनल जानबूझकर कर रहा नतीजों में देरी: म्यांमा विपक्ष

यंगून : म्यांमा के चुनावों में भारी जीत की ओर बढती दिखाई दे रही विपक्षी पार्टी ने सरकारी चुनावी पैनल पर जानबूझकर नतीजों में देरी करने का आरोप लगाया है. आंग सान सू की इस पार्टी ने कहा है कि शायद चुनावी पैनल ‘‘कुछ तरकीब लडाना चाहता है.” नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 1:34 PM

यंगून : म्यांमा के चुनावों में भारी जीत की ओर बढती दिखाई दे रही विपक्षी पार्टी ने सरकारी चुनावी पैनल पर जानबूझकर नतीजों में देरी करने का आरोप लगाया है. आंग सान सू की इस पार्टी ने कहा है कि शायद चुनावी पैनल ‘‘कुछ तरकीब लडाना चाहता है.” नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की ओर से आए इस आश्चर्यजनक आरोप के कारण, अब तक मैत्रीपूर्ण कहे जा रहे चुनाव में चिंताजनक मोड आ गया है. इन चुनावों में सत्ताधारी पार्टी अपने संभावित नुकसान को गरिमापूर्ण ढंग से स्वीकार करती दिखाई दे रही थी.

एनएलडी के प्रवक्ता विम टीन ने पार्टी की बैठक के बाद सू की के आवास के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘केंद्रीय चुनाव आयोग जानबूझकर देरी कर रहा है क्योंकि वे शायद कोई तरकीब लडाना चाहते हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘उनके द्वारा नतीजों को टुकडा-टुकडा करके जारी करने का कोई औचित्य नहीं है. ऐसा नहीं होना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘वे बेईमानी करने की कोशिश कर रहे हैं.”

Next Article

Exit mobile version