सीबीएसइ के 11 नये प्रोफेशनल कोर्स
नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने स्कूल सिलेबस में 11 नये प्रोफेशनल कोर्स शामिल किये हैं. इन कोर्स का उद्देश्य स्कूल के बाद जल्दी बच्चों को नौकरी दिलाना है. इसमें कई विषयों को शामिल किया गया है, जो कि बच्चों को कैरियर बनाने में मदद करेगा. डीयू में जहां चार साल का डिग्री कोर्स शुरू हो रहा […]
नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने स्कूल सिलेबस में 11 नये प्रोफेशनल कोर्स शामिल किये हैं. इन कोर्स का उद्देश्य स्कूल के बाद जल्दी बच्चों को नौकरी दिलाना है.
इसमें कई विषयों को शामिल किया गया है, जो कि बच्चों को कैरियर बनाने में मदद करेगा. डीयू में जहां चार साल का डिग्री कोर्स शुरू हो रहा है, वहीं सीबीएसइ भी एक नया प्रयोग करने जा रही है. इसके तहत नौवीं कक्षा से ही बच्चे रोजगारपरक कोर्स चुन सकते हैं. कौन-कौन से कोर्स सीबीएसइ ने इसके लिए 11 नये प्रोफेशनल कोर्स का चयन किया है, जिसमें रिटेल, सूचना तकनीक, सिक्यूरिटी, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग एवं बीमा, पर्यटन और हॉस्पिटिलिटी, मॉस मीडिया, मीडिया प्रोडक्शन, स्वास्थ्य एवं सौंदर्य, म्यूजिक प्रोडक्शन, डिजाइन और मेडिकल डाइगोनोस्टिक शामिल हैं.
यह विषय वैकिल्पक होंगे और बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक इनमें से कोई सा भी विषय चुन सकते हैं. सीबीएसइ के मुताबिक इसका मकसद है बच्चों को इंडस्ट्री के अनुसार तैयार करना. यह कोर्स दो साल का होगा, जिसे नौवीं क्लास के बच्चे 12वीं कक्षा तक के दौरान किसी भी समय चुन सकते हैं.
सीबीएसइ ने इसे इसी साल से शुरू करने का फैसला किया है. वैसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसे आठवीं कक्षा से ही शुरू करने पर भी विचार कर रही है. अगर इसे दिल्ली यूनिवर्सिटी के नये प्रोग्राम से जोड़ कर देखें तो पूरे एजुकेशन सिस्टम में बदलाव की बयार बह रही है.