आपदा में बचाने आयेगा रोबोट

दुनियाभर में इन दिनों ऐसे रोबोट बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जो इमरजेंसी व आपदा की स्थिति में लोगों की फौरन मदद कर सके. बॉन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भी ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जिससे परमाणु दुर्घटना, बाढ़ या आगजनी की स्थिति में राहतकर्मियों को तत्काल मौके पर पहुंचाया जा सके और फसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 4:29 AM
दुनियाभर में इन दिनों ऐसे रोबोट बनाने पर जोर दिया जा रहा है, जो इमरजेंसी व आपदा की स्थिति में लोगों की फौरन मदद कर सके. बॉन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भी ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जिससे परमाणु दुर्घटना, बाढ़ या आगजनी की स्थिति में राहतकर्मियों को तत्काल मौके पर पहुंचाया जा सके और फसे लोगों को बचाया जा सके. बॉन के इन्फॉर्मेटिक्स इंस्टीट्यूट की एक टीम एक मानवीय रोबोट बनाने में जुटी है.
इस प्रोजेक्ट के पीछे आइडिया यह है कि आपदा जैसी स्थितियों में इंसानी राहतकर्मियों को तैनात करना संभव नहीं होता, क्योंकि इमारत के गिरने का खतरा होता है. ऐसी स्थिति में दुर्घटनास्थल का आरंभिक जायजा लेने के लिए इंसान के बदले रोबोट को भेजा जा सकता है और भीतर से उसके द्वारा भेजे जानेवाली प्रतिक्रियाओं के मुताबिक एक्शन लिया जा सकता है.
रोबोट किस हद तक काम को अंजाम दे पा रहा है, यह देखने के लिए शोधकर्ताओं ने उसके लिए काल्पनिक परिस्थिति की संरचना की. इसके लिए एक गोदाम को ढाह दिया गया और राहतकर्मियों ने यह पता करने के लिए रोबोट की मदद ली कि क्या मलबे के नीचे घायल दबे हैं.
यह रोबोट ऐसी जगहों पर पहुंच जाता है, जहां राहतकर्मियों के लिए जाना मुमकिन नहीं. फिलहाल रोबोट ऑटोमैटिक तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. शोधकर्ताओं का लक्ष्य है कि रोबोट हालात का खुद जायजा ले सकें और जरूरी कदम उठा सकें.

Next Article

Exit mobile version