बच्चों के लिए हैंडमेड ज्वेलरी बनाती हैं श्रद्धा
रांची: रांची की श्रद्धा चावचरिया छोटे बच्चों के लिए ज्वेलरी बनाने का काम करती हैं. वह मारवाड़ी कॉलेज की फाइनल इयर की छात्र होने के साथ-साथ कांके स्थित प्ले स्कूल की शिक्षिका भी हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अपने फ्री टाइम में वह ये सब कार्य करती हैं. उसके बनाये गये हेयर बैंड, क्लेचस, इयर रिंग, […]
रांची: रांची की श्रद्धा चावचरिया छोटे बच्चों के लिए ज्वेलरी बनाने का काम करती हैं. वह मारवाड़ी कॉलेज की फाइनल इयर की छात्र होने के साथ-साथ कांके स्थित प्ले स्कूल की शिक्षिका भी हैं. पढ़ाई के साथ-साथ अपने फ्री टाइम में वह ये सब कार्य करती हैं.
उसके बनाये गये हेयर बैंड, क्लेचस, इयर रिंग, नेक पिस,क्लीप्स खास हैं. इनकी ज्वेलरी लकड़ी, कपड़े व इंपोटेड बीट्स के होते हैं, जो छोटे बच्चों की कोमल त्वचा के लिए बहुत आरामदेह होते हैं.
आजकल टीन एज गल्र्स में भी ज्वेलरी पहनने का शौक बढ़ा है. इसे वो अपने घर से अपनी मां के सहयोग से पूरा कर रही हैं. श्रद्धा को बचपन से ज्वेलरी आर्ट का शौक रहा है. इसकेलिए उन्होंने कोलकाता से ज्वेलरी आर्ट्स का कोर्स भी किया और रांची में अपना काम शुरू किया.
श्रद्धा के हैंडमेंड आइटम महिलाओं के बीच बहुत पसंद किये जा रहे हैं. आज श्रद्धा ने अपने शौक को अब अपना व्यवसाय बना लिया है और अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. श्रद्धा कहती हैं कि महिलाओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं. हर महिला कुछ करने का जज्बा रखती हैं. अगर किसी काम में आपकी रुचि है, तो आप कोई भी काम अपने घर से ही शुरू कर सक ते हैं, पर उस काम में मेहनत करनी होगी. अपनी कला को अपना व्यवसाय बना सकती हैं.