अगर मुस्लिम जुल्‍म करे तो मैं हिन्‍दुओं के साथ : शरीफ

कराची : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज हिन्दुओं के साथ नाइंसाफी होने पर उनके साथ खडे होने का संकल्प लेते हुए कहा कि अत्याचारियों के खिलाफ उनका साथ देंगे क्योंकि वह सभी समुदायों के प्रधानमंत्री हैं. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन पर वैश्विक चिंता के बीच शरीफ ने कहा, ‘अगर किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:15 AM

कराची : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज हिन्दुओं के साथ नाइंसाफी होने पर उनके साथ खडे होने का संकल्प लेते हुए कहा कि अत्याचारियों के खिलाफ उनका साथ देंगे क्योंकि वह सभी समुदायों के प्रधानमंत्री हैं. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन पर वैश्विक चिंता के बीच शरीफ ने कहा, ‘अगर किसी हिन्दू पर जुल्म होता है और जुल्म करने वाला मुस्लिम है तो मैं मुस्लिम के खिलाफ कार्रवाई करुंगा. अत्याचारी के खिलाफ मैं आपके (हिन्दुओं) के साथ खडा होऊंगा.’

यहां एक होटल में दीपावली के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्पीडि़त लोगों की रक्षा करना उनका फर्ज है चाहे उत्पीडन करने वाले की जात या मजहब कोई भी हो. उन्होंने कहा, ‘मेरा महजब मुझे सिखाता है कि कमजोर का साथ दो. असल में हर धर्म हमें सिखाता है कि कमजोर और दबे हुए का साथ दो. शरीफ ने कहा, ‘पाकिस्तान सभी का देश है और मैं सभी पाकिस्तानियों का प्रधानमंत्री हूं. इससे यह फर्क नहीं पडता है कि वह कौनसे धर्म, जाति को मानते हैं.’

Next Article

Exit mobile version