गूगल हेल्पआउट्स पर एक्सपर्ट से लीजिए लाइव मदद

गूगल ने हेल्पआउट्स नाम से एक नयी सर्विस शुरू की है. गूगल हेल्पलाउट्स के जरिये आप किसी विषय के एक्सपर्ट से लाइव विडियो पर कुछ पूछ सकते हैं और स्टेप-बाइ-स्टेप सीख सकते हैं. यह सर्विस नि:शुल्क और प्रदत्त दोनों तरह की है. अगर आप किसी मुद्दे पर खास जानकारी रखते हैं, तो आप भी उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 7:44 AM

गूगल ने हेल्पआउट्स नाम से एक नयी सर्विस शुरू की है. गूगल हेल्पलाउट्स के जरिये आप किसी विषय के एक्सपर्ट से लाइव विडियो पर कुछ पूछ सकते हैं और स्टेप-बाइ-स्टेप सीख सकते हैं.

यह सर्विस नि:शुल्क और प्रदत्त दोनों तरह की है. अगर आप किसी मुद्दे पर खास जानकारी रखते हैं, तो आप भी उसे यहां बांट सकते हैं और उसके जरिये पैसे भी कमा सकते हैं. गूगल ने इस सर्विस पर मनी बैक गारंगी भी दी है. अगर आपने हेल्पआउट्स के लिए कुछ भुगतान किया है और हेल्पआउट्स से खुश नहीं है, तो अपने पैसे वापस मांग सकते हैं. फिलहाल हेल्पआउट्स में आठ वर्ग हैं – आर्ट एंड म्यूजिक, कंप्यूटर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स , कुकिंग, एजुकेशन एंड करियर्स, फैशन एंड ब्यूटी, फिटनेस एंड न्यूट्रिशन, हेल्थ और होम एंड गार्डन.

Next Article

Exit mobile version