बेरुत : दोहरा आत्मघाती विस्फोट, 43 की मौत

बेरुत : लेबनान में हालिया वर्षों में सबसे भीषण हमले में दक्षिण बेरुत के उपनगर में दोहरे आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गयी और सैकडों लोग जख्मी हो गए. पडोस के सीरिया और इराक में लड रहे इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने हमले के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी ली पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 10:57 AM

बेरुत : लेबनान में हालिया वर्षों में सबसे भीषण हमले में दक्षिण बेरुत के उपनगर में दोहरे आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गयी और सैकडों लोग जख्मी हो गए. पडोस के सीरिया और इराक में लड रहे इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने हमले के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी ली पर लेबनान में इससे जुडा कोई चिन्हित आतंकी संगठन नहीं है लेकिन भूमध्यसागरीय यह छोटा सा देश गृह युद्ध के मुहाने पर ही खडा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट में 43 लोगों की मौत के साथ 239 लोग घायल हो गए. फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि कितने हमलावर संलिप्त थे. लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक पहले आत्मघाती हमलावर ने शिया मस्जिद के बाहर अपने को उडा लिया जबकि दूसरे ने एक बेकरी के निकट विस्फोट किया.

पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि तीसरा संदिग्ध हमलावर मृत पाया गया. हमलावर की कमर पर विस्फोट बेल्ट बंधी मिली। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि दूसरे हमलावर के विस्फोट में तीसरे हमलावर की मौत हुयी हो क्योंकि वह विस्फोट स्थल के नजदीक था.

Next Article

Exit mobile version