13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने तुर्की पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

आंतल्या (तुर्की) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और तुर्की की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन से आंतल्या पहुंचे. ब्रिटेन से यहां पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने तुर्की पहुंच गया हूं. वैश्विक […]

आंतल्या (तुर्की) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और तुर्की की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन से आंतल्या पहुंचे. ब्रिटेन से यहां पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा ‘‘जी20 शिखर सम्मेलन 2015 में हिस्सा लेने तुर्की पहुंच गया हूं. वैश्विक नेताओं से मिलूंगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा सुरक्षा मुद्दों पर बातचीत करुंगाः” मोदी ने तीन दिन की ब्रिटेन की अपनी पहली यात्रा को सफल बताया.

प्रधानमंत्री ने अपनी तीन दिन की ब्रिटेन यात्रा के दौरान अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड कैमरन के साथ प्रतिनिधमंडल स्तर की बातचीत की. उन्होंने बकिंघम पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ दोपहर का भोजन किया, ब्रिटिश सांसदों को संबोधित किया और वेम्बले स्टेडियम में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. तुर्की में मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन की अध्यक्षता तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एरडोगन करेंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ब्रिटेन दौरे के आखिरी दिन भगवान बसावेश्वर की मूर्ति का अनावरण किया. भगवान बसावेश्वर 12वीं सदी के दार्शनिक और समाज सुधारक थे जिन्होंने, दासिता और जातिवाद से लड़ाई लड़ी. प्रधानमंत्री ने उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, 12वीं शताब्दी में सदन जैसे व्यवस्था की शुरूआत उन्होंने ही की थी. वह हर वर्ग के लोगों के लिए काम करते थे. 12वीं शताब्दी में वह महिलाओं के विकास के लिए, गरीबों के हितों के लिए सोचते थे. मुझे यहां( लंदन में) कई पुरानी चीजें दिखायी गयी. उनके विचारों को बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें