हमले में मारा गया लीबिया का ISIS प्रमुख
वाशिंगटन : पेंटागन ने घोषणा की कि लीबिया में हुए एक हवाई हमले में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का स्थानीय प्रमुख मारा गया. पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने एक बयान में कहा अबु नबील उर्फ विसम नज्म अब्द जायद इराकी नागरिक था और अलकायदा का सदस्य था. कुक ने अबु नबील को लीबिया में […]
वाशिंगटन : पेंटागन ने घोषणा की कि लीबिया में हुए एक हवाई हमले में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट का स्थानीय प्रमुख मारा गया. पेंटागन के प्रवक्ता पीटर कुक ने एक बयान में कहा अबु नबील उर्फ विसम नज्म अब्द जायद इराकी नागरिक था और अलकायदा का सदस्य था. कुक ने अबु नबील को लीबिया में आईएस का वरिष्ठ नेता बताया और कहा कि फरवरी 2015 के उस वीडियो में उसी की आवाज हो सकती है जिसमें कोप्टिक ईसाइयों को मारते दिखाया गया था.
कुक ने कहा, ‘‘नबील की हत्या से आईएसआईएस की लीबिया में समूह के उद्देश्यों को पूरा करने की क्षमता प्रभावित होगी जिनमें संगठन में नए सदस्यों की भर्ती, लीबिया में शिविरों की स्थापना और अमेरिका पर बाहरी हमलों की योजना बनाना शामिल है.” पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा कि कल रात पेरिस में हुए आतंकी हमले से पहले अबु नबील के खिलाफ अभियान चलाया गया था.