पेरिस : फ्रांसीसी पुलिस ने बाटाक्लां कॉन्सर्ट हॉल में खुद को विस्फोटक से उडा लेने वाले बंदूकधारियों में से एक व्यक्ति की पहचान पेरिस निवासी उमर इस्माइल मुस्तेफई (29) के रुप में कर ली है. पेरिस में हुए आतंकी हमलों में सबसे व्यापक जनसंहार इसी स्थान पर हुआ था. यहां 89 लोग मारे गए थे.
उमर के पिता और 34 वर्षीय भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच से जुडे एक करीबी सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता अब हत्यारे के अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के घर तलाश रहे हैं. उमर की पहचान की पुष्टि कटकर अलग हुई उसकी उंगली के निशान के जरिए हुई। उमर चरमपंथी इस्लाम के करीब था लेकिन कभी भी उसका संबंध आतंकवाद से नहीं जोडा गया था.
पुलिस ने कहा कि हमलावर ‘‘प्रथम दृष्ट्या अनुभवी और अच्छी तरह प्रशिक्षित” जान पडते हैं. पुलिस ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये लोग कभी सीरिया में जाकर लडे थे? सीरिया और पडोसी इराक के एक क्षेत्र में आईएस ने खलीफा का शासन घोषित कर रखा है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि पेरिस के हमले ‘‘की तैयारी, व्यवस्था और योजना विदेशों में हुई और इसके लिए फ्रांस के भीतर से मदद मिल रही थी।” पेरिस में अभूतपूर्व वीभत्स हमलों को अंजाम देने वाले बंदूकधारियों के तीन दलों में शामिल पहले हमलावर की फ्रांसीसी पुलिस ने पहचान कर ली है. इन हमलों में 129 लोग मारे गए और सैंकडों लोग घायल हुए.
फ्रांस की राजधानी के कुछ बेहद लोकप्रिय रात्रिकालीन मनोरंजन स्थलों पर किए गए जनसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. इन स्थानों में एक कॉन्सर्ट हॉल, रेस्तरां, बार और फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर की जगह शामिल थी. फ्रांस की धरती पर पहली बार आत्मघाती बम हमलों को अंजाम देने वाले सात हमलावरों में से छह ने खुद को विस्फोटकों से उडा लिया और एक को पुलिस ने गोली मार दी। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनसे जुडी जानकारी नहीं थी.
फ्रांस, बेल्जियम, यूनान और जर्मनी में जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग थे कौन और इन्होंने इतने व्यापक स्तर पर समन्वित हमले को कैसे और क्यों अंजाम दे दिया? बेल्जियम की पुलिस ने पेरिस हमलों से संबंध के संदेह में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक व्यक्ति ऐसा है, जो कि हमलों के समय पेरिस में मौजूद था. स्थानीय मीडिया ने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. गिरफ्तारियां ब्रसेल्स के मोलेनबीक इलाके में हुई हैं और इसका संपर्क यूरोप में कई अन्य आतंकी योजनाओं से रहा है.
बेल्जियम में पुलिस ने एक औपचारिक आतंकवाद जांच शुरु कर दी है. यूरोप में बेल्जियम एक ऐसा देश है, जहां से आईएस के समर्थन में लडने के लिए जाने वाले, प्रति व्यक्ति नागरिकों की संख्या :हाइएस्ट नंबर ऑफ सिटिजन्स पर कैपिटा: सबसे ज्यादा है. पेरिस के प्रॉसीक्यूटर फ्रांस्वा मोलिंस ने कहा कि शुक्रवार को हमलों में जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया, उनमें से एक वाहन बेल्जियम में पंजीकृत था और वहां रहने वाले फ्रांसीसी नागरिक ने इसे किराए पर लिया हुआ था. पेरिस में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कुछ हमलावर एक कार में आए थे, जिसपर बेल्जियम की प्लेट लगी थी.
यूनानी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि हमलों में मरने वाले एक व्यक्ति के पास से सीरियाई पासपोर्ट मिला है और वह लेरोस द्वीप पर अक्तूबर में एक शरणार्थी के रुप में पंजीकृत था. पासपोर्ट की जांच की जा रही है लेकिन यह संकेत मिलता है कि हमलावर का शायद सीरिया से संबंध रहा होगा और वह उन हजारों लोगों में शामिल हो सकता है जो देश छोड कर यूरोप रवाना हो गए.