तुर्की में आइएस के खिलाफ छापेमारी के दौरान विस्फोट

आंतल्या (तुर्की) :तुर्की में इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुए विस्फोट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, जी-20 नेताओं ने शिखर सम्मेलन के लिए मिलना शुरू कर दिया.तुर्की की सरकार संचालित अनादोलू एजेंसी ने आज कहा कि कल देर रात पुलिस ने सीरिया की सीमा के नजदीक स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 2:03 PM

आंतल्या (तुर्की) :तुर्की में इस्लामिक स्टेट के एक संदिग्ध आतंकी ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुए विस्फोट में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, जी-20 नेताओं ने शिखर सम्मेलन के लिए मिलना शुरू कर दिया.तुर्की की सरकार संचालित अनादोलू एजेंसी ने आज कहा कि कल देर रात पुलिस ने सीरिया की सीमा के नजदीक स्थित गाजियानतेप में पांच मंजिला इमारत पर छापा मारा. संदेह है कि इमारत का इस्तेमाल आईएस की एक इकाई द्वारा किया जा रहा था.

एजेंसी ने कहा कि विस्फोट तब हुआ जब पुलिसकर्मियों ने दरवाजे को तोडा. इसने यह नहीं बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ तथा कोई गिरफ्तारी हुई या नहीं.इस छापेमारी से कुछ घंटे पहले तुर्की के सैनिकों की गाजियानतेप के नजदीक आईएस के आतंकवादियों से झडप हुई जिसमें चार आतंकी मारे गए.

यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दोनों घटनाएं आपस में जुडी हैं. जी-20 नेता पेरिस हमलों की छाया के बीच शिखर सम्मेलन के लिए भूमध्यसागरीय शहर अंतालिया के नजदीक मिल रहे हैं

Next Article

Exit mobile version