17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या वृद्धि को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है पाकिस्तान…

इस्लामाबाद: मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान अपनी जनसंख्या वृद्धि को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है और वर्ष 2050 तक इस देश की जनसंख्या संभावित तौर पर 30 करोड के आंकड़ें को छू लेगी. देश में सीमित संसाधन होने के कारण इस रिपोर्ट में भविष्य में देश के सामने उत्पन्न होने […]

इस्लामाबाद: मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान अपनी जनसंख्या वृद्धि को रोकने में बुरी तरह विफल रहा है और वर्ष 2050 तक इस देश की जनसंख्या संभावित तौर पर 30 करोड के आंकड़ें को छू लेगी. देश में सीमित संसाधन होने के कारण इस रिपोर्ट में भविष्य में देश के सामने उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चिंता जतायी गयी है.पाकिस्तान 68 वर्ष पहले अस्तित्व में आया और इस देश की जनसंख्या अनुमानत: पांच गुना तक बढ कर 19.1 करोड़ हो गई है और इसके वर्ष 2050 तक 30 करोड होने की संभावना है.

सीमित संसाधन और इतनी बडी आबादी के कारण पैदा होने वाली समस्याओं के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है. लाहौर के पत्रकार और शोधकर्ता अदनान आदिल ने ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में अपने संपादकीय में लिखा है ‘‘जहां अन्य देश अपनी आबादी पर नियंत्रण पाने में सफल रहे हैं, हम लोग ऐसा करने में बुरी तरह विफल हो गये हैं.” विश्व की जनसंख्या जहां 1.2 फीसदी की दर से बढ रही है वहीं पाकिस्तान की आबादी में 1.9 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है. इससे इतर बांग्लादेश की जनसंख्या 1.2 प्रतिशत, भारत की जनसंख्या 1.2 प्रतिशत और ईरान की जनसंख्या 1.3 प्रतिशत की दर से बढ रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें