Loading election data...

कई तरह के चॉकलेट बनाने में एक्सपर्ट हैं रीना

रांची: भागलपुर में जन्मी और पली-बढ़ी रीना अग्रवाल का शादी के बाद रांची आना हुआ है. पति का ट्रांसफेरेबल जॉब होने से रीना को झारखंड के कई शहरों में रहने का अवसर मिला. रीना ने देवघर मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ कर महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई काम किये. वहां कुकिंग क्लास लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 12:02 PM

रांची: भागलपुर में जन्मी और पली-बढ़ी रीना अग्रवाल का शादी के बाद रांची आना हुआ है. पति का ट्रांसफेरेबल जॉब होने से रीना को झारखंड के कई शहरों में रहने का अवसर मिला. रीना ने देवघर मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ कर महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई काम किये. वहां कुकिंग क्लास लिया करती हैं. रीना स्वादिष्ट खाना बनाने में माहिर हैं.

रीना ने इन दिनों महिलाओं व समाज के उत्थान के लिए ब्लूमिंग बर्ड संस्था का गठन किया है. संस्था के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का प्रयास कर रही हैं. गरीबों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा रही हैं.

रीना कई तरह के चॉकलेट बनाने में भी एक्सपर्ट हैं. युवतियों को अपने घर पर ही नि:शुल्क प्रशिक्षण देती हैं. रीना की तीन बेटियां हैं. बड़ी बेटी टाटा स्टील में काम कर रही हैं. रीना कहती हैं कि महिलाएं हर काम कर सकती है. बस जरूरत हैं उन्हें आगे आने की . अपनी हुनर पहचानने की. महिलाओं को अपने खाली समय में अपनी हुनर तराशने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version