किसे मिलता है ज्यादा महत्व बीकॉम या बीकॉम ऑनर्स..

मैंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से 69.2 फीसदी अंकों से पास की है. बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स में प्रवेश लिया है. इस डिग्री कोर्स से किस तरह की नौकरी की जा सकती है? रवि कुमार, चक्रधरपुर रवि, आपको बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स करने के बाद निम्नलिखित जगहों पर नौकरी मिल सकती है. लैबोरेटरीज, मेडिकल रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 12:15 PM

मैंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से 69.2 फीसदी अंकों से पास की है. बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स में प्रवेश लिया है. इस डिग्री कोर्स से किस तरह की नौकरी की जा सकती है?

रवि कुमार, चक्रधरपुर

रवि, आपको बीएससी केमिस्ट्री ऑनर्स करने के बाद निम्नलिखित जगहों पर नौकरी मिल सकती है. लैबोरेटरीज, मेडिकल रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग फर्म्स, टेस्टिंग लैबोरेटरीज, वेस्ट-वाटर प्लांट, ऑयल इंडस्ट्री, पेट्रोलियम कंपनीज, फार्मास्यूटिकल कंपनी, रिसर्च और डेवलपमेंट फर्म्स, सीड और नर्सरी कंपनी, स्कूल्स, एग्रीकल्चरल रिसर्च सर्विसेस, बायोटेक्नोलॉजी फर्म्स, केमिकल इंडस्ट्रीज, केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, कॉस्मेटिक कंपनी, कॉलेज, विश्वविद्यालय, फॉरेंसिक क्राइम रिसर्च, फूड इंस्टीट्यूट, हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स, हैवी केमिकल इंडस्ट्री, हॉस्पिटल्स. आपके लिए इन सभी क्षेत्रों में नौकरी की संभावनाएं उपलब्ध हैं. यह सरकारी, पब्लिक और प्राइवेट सभी सेक्टर के संस्थाओं में मौजूद है. अगर आप अपनी नौकरी के विकल्प को और मजबूत करना चाहते हैं, तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन यानी एमएससी केमिस्ट्री या एमबीए भी कर सकते हैं.

मैं बीकॉम जनरल कोर्स कोलकाता यूनिवर्सिटी से कर रहा हूं. शिक्षा व नौकरी के लिहाज से इस कोर्स का भविष्य कैसा है? अगर कोई बीकॉम ऑनर्स किया हुआ विद्यार्थी मेरे साथ किसी नौकरी के लिए आवेदन करेगा, तो किसे ज्यादा महत्व दिया जायेगा? क्या मुङो उच्च शिक्षा के लिए इस क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री लेनी चाहिए या फिर से बीकॉम ऑनर्स के लिए आवेदन करना चाहिए?
अन्नू, कोलकाता

अन्नू, आपको इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेती हैं, तो नौकरी की संभावनाएं और भी बढ़ जायेंगी. मेरी राय में बीकॉम के साथ कंप्यूटर आधारित एकाउंटिंग का एक कोर्स जरूर करें. यह आपके कैरियर में मददगार साबित होगा. इसके अलावा कम्युनिकेशन स्किल और जनरल नॉलेज पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि कई बार ये स्किल्स नियोक्ताओं को निर्णय लेने में मदद करती है.

मैं 26 वर्षीय बीटेक स्नातक हूं.म्यूजिक और गाने में मेरी रुचि है. मैं कंसर्ट करने में अपना कैरियर बनाना चाहती हूं. कॉलेज स्तर पर नियमित परफॉर्मर थी, लेकिन मुङो इसका बुनियादी ज्ञान नहीं है. इसलिए मुङो सरकारी कॉलेज या संस्थान बताएं, जहां पर संगीत की प्रोफेशनल शिक्षा व स्कॉलरशिप भी मिलती हो. क्या टाटा / सेल जैसे पावर प्लांट स्पोर्ट्स के क्षेत्र के लिए स्कॉलरशिप देते हैं, वैसे ही संगीत के क्षेत्र के लिए भी देते हैं?

संगीता, इ-मेल

संगीता, अगर आप अभी तक नौकरी नहीं कर रही हैं, तो सबसे पहले अपनी पढ़ाई के हिसाब से नौकरी हासिल करनी चाहिए. नौकरी के साथ-साथ अपनी हॉबी को जारी रखते हुए गाने के क्षेत्र में कोशिश करें. इस उम्र में नये सिरे से शुरुआत करने के बारे में सोचना, तब तक ठीक नहीं है, जब तक आपके परिवार का पूर्ण सहयोग आपके साथ नहीं है. आज कल बहुत से टीवी चैनलों पर रिएलिटी शो के जरिये बहुत से नये अप्रशिक्षित गायकों को मौका मिल रहा है. ये भी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

मैंने 10वीं की परीक्षा 2010 में बिहार बोर्ड से 79 फीसदी अंकों से पास की है. पिताजी के एक्सीडेंट के कारण एक वर्ष का गैप हो गया. मैंने बीएससी मैथ्स में प्रवेश लिया है, क्योंकि मेरा रुझान मैथ्स में है. गैप की वजह से मेरे कैरियर पर कोई असर तो नहीं पड़ेगा?

चंदन, इ-मेल

चंदन, जो हो चुका है, उसे आप बदल नहीं सकते. बेहतर होगा कि बीती बात बिसार के आगे की सुध लें. अब आप अपनी आगे की पढ़ाई पूरे मन से करते हुए अच्छे अंक लाएं. अगर आप अपना पिछला समय भूल कर अपने भविष्य से दोस्ती करें, तो आपको ज्यादा आसानी होगी. पढ़ाई में फेल होने के अलावा किसी और वजह से गैप होने पर नियोक्ता उतनी सख्ती नहीं दिखाते. क्योंकि यह परिस्थिति वश होनेवाली बात किसी के साथ भी हो सकती है. आप निराश न हों, पूरी लगन और निष्ठा से आगे बढ़ें.

– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल

awsar@prabhatkhabar.in

Next Article

Exit mobile version