9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थल सेना में बनें नॉन गैजेटेड अफसर

भारतीय थल सेना में हवलदार (एजुकेशन) पद पर आवेदन जारी हैं. सेना की नौकरी करने के इच्छुक आवेदक समय रहते तैयारी शुरू कर, सफलता प्राप्त कर सकते हैं. युवाओं को भारतीय थल सेना के साथ जुड़ने का एक मौका मिल रहा है. हवलदार (एजुकेशन) ग्रुप एक्स और वाइ के तहत आर्मी एजुकेशन क्रॉप्स में शामिल […]

भारतीय थल सेना में हवलदार (एजुकेशन) पद पर आवेदन जारी हैं. सेना की नौकरी करने के इच्छुक आवेदक समय रहते तैयारी शुरू कर, सफलता प्राप्त कर सकते हैं.

युवाओं को भारतीय थल सेना के साथ जुड़ने का एक मौका मिल रहा है. हवलदार (एजुकेशन) ग्रुप एक्स और वाइ के तहत आर्मी एजुकेशन क्रॉप्स में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत सैन्य दस्ते को पढ़ाना होगा. इस पद के लिए सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. ये नॉन-गैजेटेड पद हैं.

पद एवं रिक्तियां
भारतीय थल सेना के आर्मी एजुकेशन क्रॉप्स में ग्रुप एक्स और वाइ हवलदार (एजुकेशन) के लिए 92 पद. इसके तहत विज्ञान के 69, कला के 23 पद हैं.

योग्यता एवं वेतनमान
इस पद के लिए आवेदकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ट्रेनिंग पूरी होने पर 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. दोनों पदों के लिए हिंदी या इंगलिश का व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप एक्स के लिए बीए, बीएड / बीएससी, बीएड / बीसीए या बीएससी (आइटी), बीएड / एमए या एमएससी या एमसीए होना जरूरी है.

ग्रुप वाइ के लिए बीए, बीएससी, बीसीए या बीएससी (आइटी) में से कोई एक डिग्री होनी जरूरी है.

विस्तार से योग्यता के लिए लिंक देखें.

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन दिये गये फॉर्मेट में सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित रिक्रूटिंग जोन में या आइआरओ दिल्ली कैंट के पते पर भेजें.

चयन का तरीका
उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, लिखित परीक्षा और टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट या इंटरव्यू के बाद होगा. स्क्रीनिंग पास होने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकली फिट होना जरूरी है. जो उम्मीदवार ये दोनों पड़ाव पार कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में बैठना होगा.

परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसके तीन भाग होते हैं. तीनों पार्ट के सभी सेक्शन में 25-25 अंक के प्रश्न होंगे, जिसमें 10-10 अंक लाने जरूरी हैं. उत्तर हिंदी या इंगलिश किसी एक भाषा में देना होगा.

पार्ट 1 : यह भाग सभी परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य है. इसमें सेक्शन ए और बी होता है. सेक्शन ए में जनरल इंगलिश और सेक्शन बी में सामान्य स्तर के जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाते हैं.

पार्ट 2 : इस भाग को एमएससी / बीएससी / एमसीए / बीसीए आवेदकों को देना जरूरी है. यह भाग पांच सेक्शनों में बंटा है, जिसमें मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस से संबंधित प्रश्न आयेंगे. इनमें से कोई दो सेक्शन चुनने होंगे.

पार्ट 3 : इस भाग को एमए / बीए उम्मीदवारों को देना जरूरी है. यह चार सेक्शन में बंटा होता है. इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न होंगे. इसमें से कोई दो भाग करने होंगे.

टीचिंग एप्टीट्यूड टेस्ट या इंटरव्यू : लिखित परीक्षा पास व मेरिट में आनेवाले इसका हिस्सा बनेंगे.

कैसे करें तैयारी

जनरल इंगलिश 12वीं स्तर की आयेगी. इसी स्तर की इंगलिश ग्रामर और कॉम्प्रीहेंशन की किताबें चुनें.

जनरल नॉलेज के लिए प्रतियोगी मैगजीन, दैनिक अखबारों के संपर्क में रहें. एक अंगरेजी का अखबार रोज पढ़ें. इससे जनरल नॉलेज और इंगलिश की भी तैयारी हो जाती है.

साइंस व आर्ट्स विषयों के लिए स्नातक स्तर की तैयारी करें. इसी स्तर की किताबों की मदद लें.

मुख्य जानकारी

आवेदन की अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2013

आवेदन के लिए लिंक http://indianarmy.g ov.in/Index.aspx?flag=PEp2Pt7ZBLhtezww8NOk6A==

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें