G-20 SUMMIT : आतंकवाद से मिलकर लड़ने का वादा
अंतालिया : आतंकवाद को धर्म से अलग करने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब भी कुछ देश आतंकवाद को ‘‘सरकार की नीति के एक हथियार’ के रुप में इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को राजनीतिक नफा-नुकसान देखे बगैर उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी. आतंकवाद बना चुनौती […]
अंतालिया : आतंकवाद को धर्म से अलग करने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब भी कुछ देश आतंकवाद को ‘‘सरकार की नीति के एक हथियार’ के रुप में इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को राजनीतिक नफा-नुकसान देखे बगैर उग्रवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.
आतंकवाद बना चुनौती
मोदी ने कहा कि आतंकवाद आज दुनिया के सामने मुख्य चुनौती बन गया है और इसमें लोगों को ‘‘लडाई के क्षेत्रों से लेकर दूर दूर के शहरों की गलियों में मौत के रुप में आतंकवाद की कीमत चुकानी पड रही है.’ प्रधानमंत्री ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद का पुराना ढांचा बरकार है. अब भी ऐसे देश हैं जो आतंकवाद को सरकारी नीति के एक हथियार के रुप में इस्तेमाल करते हैं. ‘ जी20 शिखर सम्मेलन पेरिस के आतंकवादी हमलों की गूंज के बीच हो रहा है.
एकजुट होना होगा
उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक स्वर में आवाज उठानी होगी. इसमें राजनीतिक नफे नुकसान का ध्यान नहीं दिया जाना चहिए तथा आतंकवादी गुटों या देशों के बीच फर्क नहीं किया जाना चाहिए. ‘ मोदी ने शिखर सम्मेलन के पहले दिन कल यहां रात्रिभोज पर आयोजित चर्चा में कहा, ‘हमें उन्हें अलग थलग करना होगा जो आतंकवाद की मदद करते हैं या आतंकवाद के प्रयोजक हैं. हमें उनका साथ देना चाहिए जो हमारी तरह मानवीय मूल्यों को मान देते हैं. आतंकवाद एक खास तरह की चुनौती है और इससे निपटने के लिए हमें अंतरराष्ट्रीय कानूनी व्यवस्था में बदलाव करने की जरुरत है.’ इस चर्चा का विषय था ‘‘ वैश्विक चुनौतियां- आतंकवाद और शरणार्थी संकट.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया आतंकवाद के बदलते चरित्र को देख रही है जिसमें ‘‘वैश्विक संबंध, क्षेत्रीय संबंध, घरेलू आतंकवाद और भर्ती तथा दुष्प्रचार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल ‘ जैसे विभिन्न आयाम जुड़ गए हैं.
साइबर सुरक्षा बढ़ाने की बात
आतंकवाद के आज के पहलुओं पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘बहुलवादी और खुले देशोंं के लिए इससे खतरा बढ़ गया है पर आतंकवाद के लिए लोगों की भर्ती और आतंकवाद के निशाने के लिए ऐसे ही देशों को चुना जाता है.’ उन्होंने कहा कि वैश्विक सुरक्षा के संबंध में मौजूदा व्यवस्था की जो परिभाषा दी गयी है वह एक अगल दौर के लिए थी जब सुरक्षा के खतरे दूसरे तरह के थे. इस समय ‘‘आतंकवाद से निपटने के लिए कोई व्यापक वैश्विक रणनीति नहीं है.’ मोदी ने यह भी कहा कि ‘‘ हमारे पास जो औजार हैं भी तो हम उनके इस्तेमाल में भेदभाव करते हुए दिखते हैं.’ प्रधानमंत्री ने जी20 के नेताओं से , ‘बिना विलम्ब किये’ आतंकवाद पर एक व्यापक वैश्विक समझौता स्वीकार करने की अपील की. उन्होंने इस मामले में खुफिया सूचनाओं और जवाबी उपायों में अंतराष्ट्रीय सहयोग बढाने पर भी बल दिया. मोदी ने कहा कि आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति रोकने, उनके आवागन के रास्तों को बंद करने तथा आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने और इसे गैरकानूनी बनाने के अपने प्रयासों को हमें और मजबूत करना चहिए. उन्होंने इसी संदर्भ में साइबर सुरक्षा बढाने और ऐसे उपाय करने पर भी बल दिया ताकि आतंकवादी इंटरनेट तथा सोशल मीडिया का कम से कम इस्तेमाल कर सकें.
आतंकवाद के खिलाफ सामाजिक अभियान
प्रधानमंत्री ने धार्मिक नेताओं और विचारकों का भी आह्वान किया कि वे आतंकवाद के खिलाफ सामाजिक अभियान चलायें और इसमें खासकर युवकों पर ध्यान दिया जाए. मोदी ने कहाकि उन देशों में इसकी सबसे ज्यादा जरुरत है जहां यह सबसे अधिक है. हमें आतंकवाद को धर्म से न जोड़ते हुए उग्रवाद के खिलाफ मिल कर काम करना होगा. साथ ही पश्चिम एशिया और अफ्रीका में शांति और स्थिरता को बढावा देना भी समानरुप से महत्वपूण है. मोदी ने वर्तमान शरणार्थी संकट का समाधान निकालने की जरुरत पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया में 6 करोड लोग ऐसे हैं जिन्हें संरक्षण की आवश्यकता है. पश्चिम एशिया के संकट पर पूरी दुनिया को ध्यान देने की जरुरत है. इस संबंध में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बढाने पर भी बल दिया. जी20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है.