17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रांस में हो सकते हैं और हमले, 150 जगहों पर छापेमारी

पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने पेरिस में हमलों के बाद से संदिग्ध इस्लामिस्ट आतंकियों की तलाश के लिए 150 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि पेरिस में हुए कत्लेआम के बाद फ्रांस और यूरोपीय देशों […]

पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वाल्स ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने पेरिस में हमलों के बाद से संदिग्ध इस्लामिस्ट आतंकियों की तलाश के लिए 150 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों का मानना है कि पेरिस में हुए कत्लेआम के बाद फ्रांस और यूरोपीय देशों में नये हमलों को अंजाम दिए जाने की साजिश रची जा रही है.

दक्षिणी-पूर्वी शहर लियोन के एक सूत्र ने बताया कि हथियारों के एक भंडार को जब्त किया गया. पेरिस में पुलिस के सूत्रों ने बताया कि राजधानी के पूर्वी उपनगर बोबिगनी सहित कई शहरों में आज कई दर्जन छापे मारे गये. एक स्थानीय पुलिस सूत्र ने बताया कि फ्रांस के दक्षिण पूर्वी शहर लियोन में 13 छापे मारे गये. सूत्रों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के शहर में 13 छापों में पांच गिरफ्तारियां हुई और एक रॉकेट लांचर, एक राइफल, बुलेटप्रूफ जैकेट और हथगोले जब्त किये गये. पुलिस ने दक्षिण पश्चिम फ्रांस के तुलुज में भी छापा मारा. वहां कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

वहीं, फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने आज बताया कि अधिकारियों का मानना है कि पेरिस में हुए कत्लेआम के बाद फ्रांस और यूरोपीय देशों में नये हमलों को अंजाम दिए जाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा, हमें पता है कि सिर्फ फ्रांस ही नहीं बल्कि यूरोप के अन्य देशों के खिलाफ हमलों की साजिश रची जा चुकी है और यह अभी भी चल रही है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से फ्रांस आतंकवादी हमलों के खतरे में जी रहा है.

वाल्स ने कहा कि इस तथ्य को जानकर वह बेहद स्तब्ध हैं कि शुक्रवार को एक कंसर्ट हॉल, बार, रेस्तराओं और ‘स्ताद द फ्रांस’ स्टेडियम के बाहर किये हमले में युवाओं का निशाना बनाया गया, जिसमें 129 लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया, एक बार फिर आतंकवादियों ने फ्रांस, फ्रांसीसी लोगों, युवाओं पर हमला किया है और कई युवा मारे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें