मास्को : रुस के सुरक्षा प्रमुख ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को बताया है कि 224 लोगों को लेकर जा रहे एक विमान को आतंकवादी हमले में गिरा दिया गया. क्रेमलिन ने आज यह खबर दी. सुरक्षा एजेंसी एफएसबी के प्रमुख एलेक्जेंडर बोर्टनिकोव ने कल पुतिन से कहा, ‘‘कोई भी व्यक्ति बिल्कुल साफगोई से कह सकता है कि यह आतंकवादी हमला था.”
विशेषज्ञों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि विमान बम के कारण आसमान में क्षतविक्षत हो गया. यह बम करीब एक किलोग्राम टीएनटी का था. पुतिन ने उन लोगों को नेस्तनाबूद करने का संकल्प लिया जिनका सिनाई विमान हमले के पीछे हाथ है.