Loading election data...

कितने की टेरानो

निसान टेरानो की लांच के बाद से ही ग्राहक उसकी कीमत जानने को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने टेरानो की कीमत का ऐलान कर ही दिया. अब ग्राहक एक और एसयूवी कार के बारे में सोच सकते हैं.. चलिए एक और छोटी एसयूवी के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 12:14 PM

निसान टेरानो की लांच के बाद से ही ग्राहक उसकी कीमत जानने को बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने टेरानो की कीमत का ऐलान कर ही दिया. अब ग्राहक एक और एसयूवी कार के बारे में सोच सकते हैं..

चलिए एक और छोटी एसयूवी के बारे में ग्राहक अब सोच सकते हैं. आखिरकार निसान ने अपनी टेरानो की कीमत का ऐलान कर ही दिया. हाल में इस गाड़ी को हमने उदयपुर में चलाया था. इसे चलाने के पीछे दो ही सवाल काम कर रहे थे. एक तो यह कि यह गाड़ी रिनॉ की डस्टर से कितनी अलग होगी और इसकी कीमत डस्टर से कितनी ज्यादा होगी. उस ड्राइव के बाद हमें एक ही सवाल का जवाब मिला था, लेकिन अब कीमत के ऐलान के बाद दोनों जवाब मिल गये हैं. आपको शायद याद हो, डस्टर की तरह ही टेरानो के भी तीन इंजन विकल्प हैं.

एक पेट्रोल इंजनवाला और दो डीजल. हालांकि डीजल इंजन तो एक ही है, लेकिन दोनों के आंकड़े अलग-अलग हैं. 85-पीएस और 110-पीएस, तो पेट्रोल टेरानो की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत रखी गयी है 9 लाख 79 हजार रुपये. वहीं 85-पीएस डीजल वर्जन की कीमत 9 लाख 59 हजार से शुरू होकर 10 लाख 94 हजार रुपये तक जाती है.

वहीं 110-पीएस टेरानो डीजल की एक्सशोरूम कीमत 11 लाख 33 हजार रुपये से 12 लाख 46 हजार रुपये के बीच है, तो इस कीमत के ऐलान के साथ मुङो थोड़ी निराशा जरूर हुई. हालांकि यह बात तो तय थी कि निसान का जो भी समझौता हुआ था रेनॉ के साथ उसके मुताबिक इस छोटी एसयूवी को डस्टर से तो महंगा रखना ही था, लेकिन मेरा अंदाजा कुछ अलग था. लग रहा था कि कहा गया था कुछ और लेकिन निसान ने किया कुछ और. यहां पर डस्टर की कीमत को एक बार फिर याद करना जरूरी है. जैसे पेट्रोल डस्टर की कीमत शुरू हो रही है 7 लाख 99 हजार से और जाती है 9 लाख 27 हजार रुपये तक. निसान ने अपनी टेरानो का पेट्रोल अवतार उतारा है 9 लाख 79 हजार रुपये में. यहां पर फर्क 50 हजार का है.

85-पीएस डीजल अवतार डस्टर का आता है 8 लाख 73 हजार से 10 लाख 16 हजार के बीच. वहीं टेरानो का प्राइस रेंज है 9 लाख 51 हजार से 10 लाख 94 हजार. यहां पर निचले वेरिएंट में एक तरफ फर्क है लगभग 90 हजार का, वहीं टॉप एंड में 80 हजार के आसपास. 110 पीएस में कहानी बिल्कुल अलग है , फर्क बहुत कम है. डस्टर 11 लाख 5 हजार से 12-18 हजार के बीच आती है. टेरानो 110-पीएस आ रही है 11 लाख 33 हजार से 12 लाख 46 हजार के बीच, तो यहां 20-30 हजार का ही फर्क है. अब कीमत के ऐसे समीकरण से लगता है ग्राहकों के लिए फैसले लेना आसान हो जायेगा, लेकिन निसान के लिए यह कितना आसान होगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

www.twitter.com/krantindtv

निसान टेरानो

पेट्रोल- 9 लाख 79 हजार रुपय़े

डीजल(85 पीएस) – 9 लाख 59 हजार से 10 लाख 94 हजार रुपये.

डीजल (110 पीएस) – 11 लाख 33 हजार रुपये से 12 लाख 46 हजार रुपये (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत)

रेनॉ डस्टर

पेट्रोल – 7 लाख 99 हजार से 9 लाख 27 हजार रुपये.

डीजल (85 पीएस) – 8 लाख 73 हजार से 10 लाख 96 हजार रुपये है.

डीजल (110 पीएस) – 11 लाख 5 हजार से 12 लाख 18 हजार. (दिल्ली एक्सशोरूम कीमत)

Next Article

Exit mobile version