22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में नेताओं को फांसी दिए जाने पर पाकिस्तान बेचैन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए युद्ध अपराधों के लिए बांग्लादेश में दो शीर्ष विपक्षी नेताओं को फांसी दिए जाने पर आज ‘‘चिंता और आक्रोश’ जताया. विदेश विभाग ने बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेताओं सलाउद्दीन कादिर चौधरी और अली अहसान मुजाहिद को फांसी दिए जाने पर एक बयान जारी किया […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान हुए युद्ध अपराधों के लिए बांग्लादेश में दो शीर्ष विपक्षी नेताओं को फांसी दिए जाने पर आज ‘‘चिंता और आक्रोश’ जताया. विदेश विभाग ने बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेताओं सलाउद्दीन कादिर चौधरी और अली अहसान मुजाहिद को फांसी दिए जाने पर एक बयान जारी किया जिनकी दया याचिका राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने बीती शाम अस्वीकार कर दी थी.

बयान में कहा गया है, ‘‘ हम दुर्भाग्यपूर्ण फांसी पर गहरी चिंता और आक्रोश जताते हैं इस घटनाक्रम पर पाकिस्तान बहुत बेचैन है.’ इसमें कहा गया है, ‘‘जैसा कि पहले जोर देकर कहा गया था हमने बांग्लादेश में 1971 की घटनाओं को लेकर मुकदमों की दोषपूर्ण सुनवाई पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया देखी है.’

पाकिस्तान ने कहा है कि नौ अप्रैल 1974 को पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश के बीच हुए समझौते की भावना के अनुरुप बांग्लादेश में सुलह समझौते की जरुरत है. समझौता 1971 से संबंधित मामलों पर आगे बढने की अवधारणा का आह्वान करता है. इसमें कहा गया है कि इससे सद्भावना और समरसता को बढावा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें