खर्चीले लोगों के लिए बनाया मनी सेविंग पर्स

टोकियो : यदि आप खर्चीले स्वभाव के हैं और चाह कर भी पर्स में पैसा नहीं बचा पाते, तो ये आधुनिक पर्स आपके लिए खजांची का काम करेगा. ये एक-एक पैसे का हिसाब रखेगा तथा लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर हाथ से छिटकने लगेगा, रोयेगा तथा चिल्लायेगा. पैसे बचानेवाला यह इलेक्ट्रॉनिक पर्स जापानी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 8:03 AM

टोकियो : यदि आप खर्चीले स्वभाव के हैं और चाह कर भी पर्स में पैसा नहीं बचा पाते, तो ये आधुनिक पर्स आपके लिए खजांची का काम करेगा. ये एक-एक पैसे का हिसाब रखेगा तथा लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर हाथ से छिटकने लगेगा, रोयेगा तथा चिल्लायेगा. पैसे बचानेवाला यह इलेक्ट्रॉनिक पर्स जापानी कंपनी ने बनाया है. कंपनी ने इसे लिविंग पर्स नाम दिया है.

यह जैम नाम की एक एप्लीकेशन के तहत स्मार्टफोन के जरिये संचालित किया जाता है. यह विशेष पर्स दो किस्म के मोड पर चलता है जैसे सेव मोड तथा कंजप्शन मोड. सेव मोड बचत कराता है, जबकि कंजप्शन मोड के आधार पर नकद राशि को खर्च किया जा सकता है. यदि आपके इस पर्स में नकद राशि कम है और फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं, तो यह हाथ से दूर भागता है साथ ही गोल-गोल भी घूमता है. यदि फिर भी आप नहीं माने तो यह करुणाभरी आवाज निकालेगा तथा रोते हुई आवाज में मदद की भी दरकार करेगा. इसके बावजूद भी यदि फिजूलखर्ची करता नहीं मानता, तो ये खास पर्स आपकी मम्मी को फोन कॉल या इ-मेल कर देगा. यदि आपके इस पर्स में जरूरत से ज्यादा पैसे हैं, तो यह कंजप्शन मोड में चला जाता है और आपको खरीदारी के लिए हरी झंडी दे देता है.टोकियो.

यदि आप खर्चीले स्वभाव के हैं और चाह कर भी पर्स में पैसा नहीं बचा पाते, तो ये आधुनिक पर्स आपके लिए खजांची का काम करेगा. ये एक-एक पैसे का हिसाब रखेगा तथा लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर हाथ से छिटकने लगेगा, रोयेगा तथा चिल्लायेगा. पैसे बचानेवाला यह इलेक्ट्रॉनिक पर्स जापानी कंपनी ने बनाया है. कंपनी ने इसे लिविंग पर्स नाम दिया है. यह जैम नाम की एक एप्लीकेशन के तहत स्मार्टफोन के जरिये संचालित किया जाता है. यह विशेष पर्स दो किस्म के मोड पर चलता है जैसे सेव मोड तथा कंजप्शन मोड. सेव मोड बचत कराता है, जबकि कंजप्शन मोड के आधार पर नकद राशि को खर्च किया जा सकता है.

यदि आपके इस पर्स में नकद राशि कम है और फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं, तो यह हाथ से दूर भागता है साथ ही गोल-गोल भी घूमता है. यदि फिर भी आप नहीं माने तो यह करुणाभरी आवाज निकालेगा तथा रोते हुई आवाज में मदद की भी दरकार करेगा. इसके बावजूद भी यदि फिजूलखर्ची करता नहीं मानता, तो ये खास पर्स आपकी मम्मी को फोन कॉल या इ-मेल कर देगा. यदि आपके इस पर्स में जरूरत से ज्यादा पैसे हैं, तो यह कंजप्शन मोड में चला जाता है और आपको खरीदारी के लिए हरी झंडी दे देता है.

Next Article

Exit mobile version