15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आतंकियों को पनाह देने वाले को जवाबदेह बनायें”

सिंगापुर :मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने "सिंगापुर 37 वें" समिट को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दुनिया से कहा कि वह उन देशों को जवाबदेह बनाये जो आतंकियों को पनाह, समर्थन, हथियार और धन देते हैं. उन्होंने आतंकवाद को धर्म […]

सिंगापुर :मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने "सिंगापुर 37 वें" समिट को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दुनिया से कहा कि वह उन देशों को जवाबदेह बनाये जो आतंकियों को पनाह, समर्थन, हथियार और धन देते हैं. उन्होंने आतंकवाद को धर्म से अलग करने की अपनी अपील को भी दोहराया.

37वां सिंगापुर व्याख्यान देते हुए प्रधानमंत्री ने आगाह किया कि आतंकवाद न सिर्फ जिंदगियों को लील रहा है बल्कि यह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को भी पटरी से उतार सकता है. उन्होंने कहा आतंकवाद के खिलाफ ‘‘ राजनीतिक, कानूनी, सैन्य और खुफिया प्रयास हो सकते हैं लेकिन हमें इससे भी अधिक करने की जरुरत है.’ उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रों को एक दूसरे के साथ और अधिक सहयोग करना चाहिए. समाज एक दूसरे से और अन्यों के साथ जुडने चाहिए. हमें आतंकवाद को धर्म से अलग करना चाहिए और हम उन मानव मूल्यों को आगे लाएं जो हर आस्था को परिभाषित करते हैं.

‘मोदी ने कहा कि भर्तियों और अपनी पसंद के लक्ष्यों को निशाना बनाने दोनों संदर्भो में आतंकवाद का साया समाजों और राष्ट्रों पर फैलता जा रहा है और दुनिया को इसके खिलाफ एक आवाज में बोलना चाहिए और एकीकृत रुप से कार्रवाई करनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ उन देशों को जवाबदेह बनाना चाहिए जो आतंकियों को पनाह देते हैं, समर्थन देते हैं, हथियार और धन देते हैं.’ उन्होंने हालांकि किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन आतंकियों के पनाहगाहों की उनकी टिप्पणी को पाकिस्तान के संदभ में देखा जा रहा है जहां लश्कर ए तैयबा और हक्कानी नेटवर्क स्थित हैं और वहां के प्रतिष्ठानों द्वारा पोषित किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें