रानीगंज नपा पर तृणमूल का प्रदर्शन

रानीगंज: रानीगंज नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर चार तृणमूल ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को रानीगंज नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र को ज्ञापन सौंपा. वार्ड के टीएमसी शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कहार तथा वार्ड सचिव एस सिंह ने बताया कि ज्ञापन के जरिए रानीसायर मोड़ स्थित बस स्टॉपेज में पेयजल के लिए टंकी तथा शौचालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

रानीगंज: रानीगंज नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर चार तृणमूल ने दस सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को रानीगंज नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र को ज्ञापन सौंपा.

वार्ड के टीएमसी शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र कहार तथा वार्ड सचिव एस सिंह ने बताया कि ज्ञापन के जरिए रानीसायर मोड़ स्थित बस स्टॉपेज में पेयजल के लिए टंकी तथा शौचालय की शीघ्र व्यवस्था करने समेत राष्ट्रीय राजमार्ग दो से नंदन कॉलोनी, टीबी अस्पताल मोड़ से शीतल दास कॉलोनी तक पक्की सड़क, राजा कांटा से पानी टंकी तक ड्रेन व सड़क निर्माण तथा पानी की व्यवस्था सुचारु करने की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि दो नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग से नई कॉलोनी तक पक्का रास्ता तथा ड्रेन निर्माण, इलाके में कूड़ेदान की व्यवस्था, रानीगंज बाजार तथा आसनसोल जाने वाले बस स्टॉपेज का पक्कीकरण करने की मांग के साथ ही साथ रानीसायर में खराब पड़े तीन टयूबवेलों की मरम्मत की मांग की गयी है.

इलाके में नगरपालिका के सफाई कर्मी साफ-सफाई में कोताही बरतते हैं. नंदन कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी तथा टीवी अस्पताल से बजरंगबली मंदिर इलाके में स्ट्रीट लाइट की बेहतर व्यवस्था नहीं है. वार्ड नंबर चार में काफी समय से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. इन सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुए नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर अन्य मुहल्लेवासियों में भरत सरकार, चंदन साव, जेपी बक्सी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version