Loading election data...

झारखंड: 14,435 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में कक्षा छह से आठ के लिए सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा. पद अपग्रेड नहीं होने के कारण सरकार ने इनकी नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं करने का निर्णय लिया है. फिलहाल कक्षा एक से पांच तक के लिए ही शिक्षकों को नियुक्त किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 6:55 AM

रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में कक्षा छह से आठ के लिए सफल घोषित किये गये उम्मीदवारों को अभी और इंतजार करना होगा. पद अपग्रेड नहीं होने के कारण सरकार ने इनकी नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं करने का निर्णय लिया है.

फिलहाल कक्षा एक से पांच तक के लिए ही शिक्षकों को नियुक्त किया जायेगा. सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया गया है. 15 नवंबर से सभी जिलों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 14,435 पद रिक्त हैं. शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. राज्य में उर्दू शिक्षकों के 4401 पद रिक्त हैं. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने के लिए एक माह का समय दिया जायेगा.

नियुक्ति प्रक्रिया के तहत विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से एक माह तक विद्यार्थी आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. शिक्षकों की नियुक्ति जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से की जायेगी. समिति के अध्यक्ष जिले के उपायुक्त होंगे.

टेट में कक्षा एक से पांच के सफल विद्यार्थी

वर्ग सफल विद्यार्थी

जेनरल 3,724

एससी 1,812

एसटी 3,563

बीसी 8,266

एमबीसी 4,946

कैसी होगी जिला शिक्षा स्थापना समिति

उपायुक्त अध्यक्ष

उपविकास आयुक्त सदस्य

जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य

जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य

उपायुक्त द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए राजपत्रित पदाधिकारी सदस्य

जिला शिक्षा अधीक्षक सदस्य सचिव

कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट
इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोटिवार मेरिट लिस्ट विद्यार्थियों के कुल मेधा अंक के आधार पर जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से तैयार किया जायेगा. कुल मेधा अंक विद्यार्थी के शैक्षणिक मेधा अंक व शिक्षक पात्रता परीक्षा के मेधा अंक का योगफल होगा.

कैसे होगी अंकों की गणना
शैक्षणिक मेधा अंक के निर्धारण के लिए अभ्यर्थी के मैट्रिक, इंटर व शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्तांक के प्रतिशत को जोड़ने के बाद प्राप्त योगफल को तीन से भाग दिया जायेगा. इसके बाद प्रतिशत अभ्यर्थी का शैक्षणिक मेधा अंक होगा. गणना में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को शामिल नहीं किया जायेगा.

ऐसे तय होगा टेट का मेधा अंक

90 } व इससे ऊपर 10 अंक

80 } व इससे ऊपर, किंतु 90%से कम 06 अंक

70 व इससे ऊपर, किंतु 80%से कम 04 अंक

52 } व इससे ऊपर, किंतु 70%से कम 02 अंक

Next Article

Exit mobile version