नेपाल को ईंधन आयात के लिए रास्ता देगा बांग्लादेश

काठमांडो : बांग्लादेश ने आज पेट्रोलियम उत्पादों के आयात के लिए अपने बंदरगाहों के जरिए नेपाल को पारगमन सुविधा की पेशकश की ताकि नए संविधान के खिलाफ मधेशियों के विरोध के मद्देनजर भारत के साथ लगने वाले सीमा व्यापार नाकों के बंद होने के कारण पैदा संकट से निपटा जा सके. बांग्लादेश की राजदूत मश्फी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:53 PM

काठमांडो : बांग्लादेश ने आज पेट्रोलियम उत्पादों के आयात के लिए अपने बंदरगाहों के जरिए नेपाल को पारगमन सुविधा की पेशकश की ताकि नए संविधान के खिलाफ मधेशियों के विरोध के मद्देनजर भारत के साथ लगने वाले सीमा व्यापार नाकों के बंद होने के कारण पैदा संकट से निपटा जा सके.

बांग्लादेश की राजदूत मश्फी बिंते शम्स ने कहा कि बांग्लादेश को नेपाल के मौजूदा ईंधन संकट के बारे में पता है और उनका देश मंगला और चट्टगांव बंदरगाहों का उपयोग नेपाल के लिए ईंधन और एलपीजी आयात के लिए रास्ता देने के लिए तैयार है. द हिमालयन टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि बांग्लादेश नेपाल को दोनों बंदरगाहों की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित किया है. इधर नेपाल ने भी बांग्लादेश से जेट इंर्धन लाने में रुचि दिखाई है.

नेपाल में भारत के साथ लगने वाली सीमा पर व्यापार केंद्रों की नाकेबंदी के कारण पिछले दो महीने से अधिक समय से पेट्रोलियम उत्पादों और रसोइ गैस की भारी कमी है.

Next Article

Exit mobile version