Loading election data...

पेट का रखें ध्यान

नयी दिल्ली : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ्य रखना एक चुनौती है. क्योंकि एक दिन भी स्वस्थ्य नहीं रहने और बीमार हो जाने से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. जहां डॉक्टर के पास जा कर हजारों की दवा करानी पड़ती है. वहीं, अस्वस्थ्यता के कारण कई जरूरी काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:29 AM
नयी दिल्ली : आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खुद को स्वस्थ्य रखना एक चुनौती है. क्योंकि एक दिन भी स्वस्थ्य नहीं रहने और बीमार हो जाने से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. जहां डॉक्टर के पास जा कर हजारों की दवा करानी पड़ती है. वहीं, अस्वस्थ्यता के कारण कई जरूरी काम नहीं हो पाते.
हफ्तों पर बिस्तर पर गुजारने पड़ते हैं. आज अधिकतर बीमारियां पेट से जुड़ी हुई होती हैं. इसलिए पेट को स्वस्थ्य रखना बहुत जरूरी है. उसके लिए हमें अपने खान पान की आदतों को सुधारना होगा. आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही बातों को जिन्हें ध्यान में रख कर हम अपने आप से बीमारियों को काफी हद तक दूर रख सकते हैं.
– स्वास्थ रहने के लिए हेल्दी डायट लेना बेहद जरूरी है.
– इनसान जीने के लिए खाता है ना की खाने के लिए जीता है.
– जब आपको भूख लगे तभी खाना खाएं.
– खाने के बीच कम से कम तीन घंटे का गैप रखें.
– खाते वक्त भोजन को सही तरीके से चबाएं.
– भोजन के बाद बाद फल बिल्कुल भी नहीं ले. इससे पेट में गैस हो सकती है.
– कोशिश करें कि खाने से करीब 20 मिनट पहले नींबू का पानी और नींबू के साथ अदरक लें.
– खाना खाते वक्त पाचन में सहायक होनेवाले मसाले लेना न भूलें. आप काली मिर्च, जीरा और अदरक ले सकते हैं.
– खाना खाते वक्त कुछ भी ठंडी चीजें ना लें. खाने के 30 मिनट बाद पानी पीएं.

Next Article

Exit mobile version