बांग्लादेश में हिंदू श्रद्धालुओं के आयोजन में सीरियल बम ब्लास्ट, 10 घायल
ढाका : बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से में शनिवार को हिंदुओं के धार्मिक आयोजन के दौरान सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 10 लोग जख्मी हो गये. छह घायलों को इलाज के लिए दीनाजपुर मेडकिल कॉलेज में भरती कराया गया है,इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.घायलों के नाम हैं : मिठु, […]
ढाका : बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से में शनिवार को हिंदुओं के धार्मिक आयोजन के दौरान सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिसमें कम से कम 10 लोग जख्मी हो गये. छह घायलों को इलाज के लिए दीनाजपुर मेडकिल कॉलेज में भरती कराया गया है,इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.घायलों के नाम हैं : मिठु, सैदुर, जब्बार, साधन व उमाकांत राय. चार घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया.
यह हमला जिस जगह पर किया गया है, उस जगह पर महीने भर पहले एक इटैलियन डॉक्टर को गोली मार दी गयी थी. यह घटना बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 415 किमी दूर दीनाजपुर जिले के कहरोल उपजिला में कातांजी मंदिर में घटी है. यह टेराकोटा का प्रसिद्ध मंदिर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूशमेला नाम के एक धार्मिक आयोजन में वहां सैकड़ों हिंदू श्रद्धालु जुटे थे, इसी दौरान सिलसिलेवार कई हथगोले फेंके गये, जिससे हुएधमाके में 10 लोग घायल हो गये.
आरंभिक जानकारी में बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व मंदिर के पूजारी को धमकी दी गयी थी कि वहां धार्मिक आयोजन न करें अन्यथा परिणाम भुगतना होगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में बांग्लादेश में असहिष्णुता काफी बढी है और कई ब्लॉगरों की भी हत्या की गयी है.