कॉर्निया प्रत्यारोपण का संबंध दानकर्ता की उम्र से नहीं

वाशिंगटन : अमेरिकी पत्रिका ‘आफ्थैलमोलॉजी’ के मुताबिक कॉर्निया प्रत्यारोपण का संभवत: दानकर्ता की उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआइएच) के अध्ययन के हवाले से कहा कि 71 वर्षीय और इस उम्र से आधी उम्र के व्यक्ति, दोनों का कॉर्निया समान रूप से स्वस्थ रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2013 7:51 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी पत्रिका ‘आफ्थैलमोलॉजी’ के मुताबिक कॉर्निया प्रत्यारोपण का संभवत: दानकर्ता की उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआइएच) के अध्ययन के हवाले से कहा कि 71 वर्षीय और इस उम्र से आधी उम्र के व्यक्ति, दोनों का कॉर्निया समान रूप से स्वस्थ रहने की संभावना है.

कहते हैं आंकड़े : 663 प्रतिभागियों पर किये गये अध्ययन में पाया गया कि 12 से 65 आयुवर्ग और 66 से 75 आयुवर्ग के लोगों द्वारा दान की गयी कॉर्निया के प्रत्यारोपण की सफलता दर क्र मश: 77 और 71 प्रतिशत थी. हालांकि, जब जांचकर्ताओं ने दानकर्ताओं को एक समान आयुवर्ग में बांटा तो उन्हें कुछ अंतर मिले.

34 से 71 वर्ष आयुवर्ग में प्रत्यारोपण सफलता दर 75 प्रतिशत बनी रही. लेकिन 12 से 33 वर्ष आयुवर्ग के दानकर्ताओं में यह बढ़ कर 96 प्रतिशत हो गयी और 72 से 75 वर्ष आयुवर्ग में यह घट कर 62 प्रतिशत हो गयी. एनआइएच ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2000 में जब अध्ययन शुरू हुआ, उस समय कुछ शल्य चिकित्सकों ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के दानकर्ताओं के कॉर्निया को स्वीकार नहीं किया होगा.

65 के बाद भी कर सकते हैं कॉर्निया का दान : सिनसिनाटी विश्वविद्यालय में आफ्थैलमोलॉजी के प्राध्यापक और अध्ययन के सहअध्यक्ष एडवर्ड हॉलैंड ने कहा, हमारा अध्ययन 65 वर्ष की उम्र से अधिक के कॉर्निया दानकर्ताओं का विस्तार जारी रखने का समर्थन करता है. सिनसिनाटी नेत्र संस्थान में कॉर्निया सर्विस के निदेशक हॉलैंड ने कहा, प्रत्यारोपण की सफलता दर सभी आयुवर्ग में व्यापक रूप से समान थी. एनआइएच ने कहा कि अमेरिका में पिछले साल 46,000 से अधिक प्रत्यारोपण किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version