11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना डेटा कनेक्शन फेसबुक

नयी दिल्ली : आप बिना डेटा कनेक्टिविटी के बेसिक मोबाइल या स्मार्टफोन पर फेसबुक ऐक्सेस कर सकते हैं. यह मुमकिन किया है एक भारती कंपनी यूटोपिया मोबाइल ने. इसके को-फाउंडर और सीइओ सुमेश मेनन एक मौजूदा, लेकिन अनदेखी कर दी गयी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके जरिये आप बिना डेटा कनेक्शन वाले बेसिक […]

नयी दिल्ली : आप बिना डेटा कनेक्टिविटी के बेसिक मोबाइल या स्मार्टफोन पर फेसबुक ऐक्सेस कर सकते हैं. यह मुमकिन किया है एक भारती कंपनी यूटोपिया मोबाइल ने. इसके को-फाउंडर और सीइओ सुमेश मेनन एक मौजूदा, लेकिन अनदेखी कर दी गयी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके जरिये आप बिना डेटा कनेक्शन वाले बेसिक मोबाइल फोन पर भी फेसबुक ऐक्सेस कर सकते हैं.

तकनीक का इस्तेमाल

2010 में बने यूटोपिया में सुमेश मेनन की टीम ने यूएसएसडी(अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डेटा) टेक्नॉलजी को बेहतर बनाकर इस तरह उपयोग किया कि कोई भी अपने किसी भी मोबाइल फोन से फेसबुक का इस्तेमाल कर पाये. यूएसएसडी ऐसी टेक्नॉलजी है, जिससे टेलिकॉम ऑपरेटर मोबाइल फोन यूजर को टेलिकॉम सर्वर से कनेक्ट करवाते हैं.

यह टेक्नॉलजी हर जगह इस्तेमाल की जा सकती है, यहां तक कि यूजर के पास एकदम बेसिक फोन हो और डेटा कनेक्शन हो, तो भी वह यूएसएसडी के जरिये फेसबुक से कनेक्ट हो सकता है.

अगर आपने मोबाइल पर प्रीपेड बैलेंस चेक किया होगा, तो आपने भी यूएसएसडी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है.

सीमाएं भी हैं

यूएसएसडी की कुछ सीमाएं हैं. यूएसएसडी के जरिये फेसबुक पर केवल टेक्स्ट ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यूजर अपने फोन पर फोटो नहीं देख सकता. इसमें हर काम के लिए एक कोड भेजना पड़ता है या मेन्यू में से कोई नंबर सिलेक्ट करना पड़ता है. जो लोग वेबसाइट या मोबाइल पर फेसबुक ऐप इस्तेमाल करते हैं, उन्हें यह असुविधाजनक लग सकता है. सुमेश मेनन यह मानते हैं कि फोनट्विश की कुछ सीमाएं हैं. उनका कहना है कि यह सर्विस वेबकनेक्टेड दुनिया और बिना डेटा कनेक्शन वाले लोगों के बीच एक पुल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें