चीन में बढ़ते प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी, स्कूल बंद रखने का निर्देश
बीजींग : चीन की राजधानी बीजींग में सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. चीन के सरकार ने पहली बार बीजींग शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट में सरकार ने निर्देश दिया है कि रेड अलर्ट के दिन सभी स्कूल और कंस्ट्रक्शन वर्क को […]
बीजींग : चीन की राजधानी बीजींग में सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. चीन के सरकार ने पहली बार बीजींग शहर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट में सरकार ने निर्देश दिया है कि रेड अलर्ट के दिन सभी स्कूल और कंस्ट्रक्शन वर्क को भी बंद रखे जायेंगे. सरकार ने कहा कि प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ चुका है.
शहर में प्रदूषण और धुओं के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. पिछले सप्ताह बीजिंग में प्रदूषण की वजह से घना खुहरा छाया रहा. यह रेड अलर्ट मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार तक के लिए जारी रखा गया है.गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भारत के राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सम और विषम नंबर की गाडियां चलाने का फैसला किया गया है.