अचानक नहीं पड़ जाता है दिल का दौरा
अगर आप सोचते हैं कि दिल के दौरे अचानक पड.ते हैं, तो आपको अपनी इस सोच में थोड़ा सुधार लाने की जरूरत है. एक अध्ययन की मानें, तो आम तौर पर दिल का दौरा पड़ने के लगभग एक महीना पहले से मरीज में इसके कुछ लक्षण सामने आने लगते हैं. गौरतलब यह है कि प्रतिभागियों […]
अगर आप सोचते हैं कि दिल के दौरे अचानक पड.ते हैं, तो आपको अपनी इस सोच में थोड़ा सुधार लाने की जरूरत है. एक अध्ययन की मानें, तो आम तौर पर दिल का दौरा पड़ने के लगभग एक महीना पहले से मरीज में इसके कुछ लक्षण सामने आने लगते हैं.
गौरतलब यह है कि प्रतिभागियों ने उपरोक्त लक्षण दिल का दौरा पड.ने से चार हफ्ते पहले से लेकर एक घंटा पहले तक अनुभव किये. अध्ययन दल के नेतृत्वकर्ता और इसकी रिपोर्ट तैयार करनेवाले डॉ एलोइ मारिजन ने बताया कि इसके बाद अब दिल के मरीज अपने स्वास्थ्य के प्रति और सचेत होंगे और उपरोक्त वर्णित लक्षणों के प्रति कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहेंगे.
क्या था अध्ययन
अध्ययन लॉस एंजिलिस स्थित सेडर्स-सिनाइ हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों की टीम ने डॉ एलोइ मारिजन के नेतृत्व में किया. 2002 से 2012 की अवधि में किये गये इस अध्ययन में पोर्टलैंड, ऑरेगन के 35 से 65 आयुवर्ग के 567 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें आधे प्रतिभागियों ने दौरा पड़ने से पूर्व संकेतों मिलने की बात स्वीकारी.
कहते हैं आंकडे.
567 पुरुष प्रतिभागियों के आंकड़ों का अध्ययन करने के बाद अध्ययनकर्ताओं के दल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 53 प्रतिशत प्रतिभागियों ने दिल का दौरा पड.ने के लगभग एक महीना पहले इसके खतरे के लक्षण महसूस किये. इनमें से 56 प्रतिशत लोगों ने संभावित खतरे के लक्षण के रूप में सीने में दर्द की शिकायत की.