रक्षक बन करें देश सेवा
सीडीएस-1, 2014 संघ लोक सेवा आयोग 9 फरवरी, 2014 को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा-1 का आयोजन करेगा. यह परीक्षा, रक्षा सेवा में अधिकारी के तौर पर प्रवेश की राह बनाती है. ऐसे में रक्षा सेवा में बेहतर कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका माना जा सकता है. परीक्षा की […]
सीडीएस-1, 2014
संघ लोक सेवा आयोग 9 फरवरी, 2014 को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा-1 का आयोजन करेगा. यह परीक्षा, रक्षा सेवा में अधिकारी के तौर पर प्रवेश की राह बनाती है. ऐसे में रक्षा सेवा में बेहतर कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका माना जा सकता है. परीक्षा की तैयारी और अन्य संबंधित पहलुओं पर विशेष आलेख.
सेना में अधिकारी बनने का सपना क्या आप भी देख रहे हैं? अगर हां, तो कंबांइड डिफेंस सर्विसेस (सीडीएस) आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. सीडीएस परीक्षा के माध्यम से सेना में अधिकारी बनने का मौका मिलता है. यही कारण है कि सीडीएस परीक्षा की ओर युवाओं का काफी रुझान होता है.
सीडीएस परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है. आयोग इस परीक्षा को वर्ष में दो बार आयोजित करता है. गौर करनेवाली बात यह है कि इसके तहत इंडियन मिलिट्री एकेडमी, नेवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी के लिए अविवाहित पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. जबकि ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए अविवाहित पुरुष व महिलाएं दोनों आवेदन कर सकते हैं.
स्नातक है न्यूनतम योग्यता
भारतीय सैनिक अकादमी यानी इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी यानी ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) की परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में स्नातक होना जरूरी है. वहीं नौसेना अकादमी यानी नेवल एकेडमी (एनए) के लिए बीएससी भौतिकी और गणित या इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री जरूरी है, जबकि वायु सेना अकादमी यानी एयर फोर्स एकेडमी (एएफए) की परीक्षा के लिए बीएससी भौतिकी या गणित या इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री या समकक्ष परीक्षा में बैठनेवाले उम्मीदवार भी प्रतिस्पर्धा करने के लिए पात्र हैं. ऐसे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए निश्चित तारीख से पहले योग्यता परीक्षा पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होता है.
इस परीक्षा के लिए आवेदकों की उम्र इस प्रकार होनी चाहिए :
भारतीय सैनिक अकादमी के
लिए 19 से 24 वर्ष. नौसेना अकादमी के लिए 19 से 22 वर्ष. वायु सेना अकादमी के लिए 19 से 23 वर्ष और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए 19 से 25 वर्ष.
किस तरह की है परीक्षा
इंडियन मिलिट्री, नेवल और एयरफोर्स एकेडमी की लिखित परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहला पेपर अंगरेजी, दूसरा पेपर जनरल नॉलेज और तीसरा पेपर एलिमेंट्री मैथमेटिक्स का होगा. प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे का समय और सौ अंक दिये जायेंगे. लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट भी लिया जायेगा.
परीक्षा पैटर्न
सीडीएस परीक्षा एक दिन में ही आयोजित की जाती है. इसके तहत लिखित परीक्षा होती है. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किग का भी प्रावधान है.
लिखित परीक्षा :
भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के लिए :
पेपर में अंगरेजी, सामान्य ज्ञान और एलिमेंट्री गणित के 100-100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. यानी कुल 300 अंक का पेपर होगा. तीनों भागों के लिए दो–दो घंटे का समय दिया जायेगा.
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए :
इसकी लिखित परीक्षा में भी सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. पेपर कुल 200 अंकों का होगा. परीक्षा में अंगरेजी और सामान्य ज्ञान के 100-100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. दोनों भागों के लिए दो–दो घंटे का समय दिया जायेगा.
एसएसबी इंटरव्यू : आइएमए, एनए और एएफए के लिए एसएसबी इंटरव्यू 300 अंकों का होगा. वहीं ओटीए के लिए एसएसबी इंटरव्यू 200 अंकों का होगा.
आवेदन का तरीका
कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. सामान्य वर्ग के आवेदकों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. महिला, अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदकों को फीस से मुक्त रखा गया है.
पाठ्यक्रम को समझना जरूरी
परीक्षा में एलिमेंट्री मैथ्स का स्तर दसवीं कक्षा का होता है. वहीं अंगरेजी के प्रश्नों से छात्रों की भाषा पर पकड़ को जांचा जाता है. जनरल नॉलेज के प्रश्न प्राय: सम–सामयिक घटनाओं पर आधारित होते हैं. इसके अलावा इसमें राजनीति विज्ञान, भारतीय इतिहास, भूगोल आदि से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. एलिमेंट्री मैथमेटिक्स के पेपर में अर्थमेटिक्स, अल्जेब्रा, ट्रिगोनोमेट्री, जियोमेट्री, मैन्सुरेशन और स्टेटिस्टिक्स से जुड़े प्रश्न होते हैं.
सही सामग्री का करें चयन
सीडीएस परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पूर्व के प्रश्नों का गहन अध्ययन करना होगा. इससे प्रश्नों के पूछने का ढंग और उसका स्तर समझ में आ जायेगा. एलिमेंट्री मैथ्स की तैयारी के लिए आप प्रामाणिक पुस्तकों को लेकर पर्याप्त अभ्यास करें. गणित के सवाल से संबंधित महत्वपूर्ण सूत्रों को याद रखें और सवाल को हल करने के लिए छोटे–छोटे ट्रिक भी सीखें. जनरल अवेयरनेस की तैयारी के लिए 12वीं तक की एनसीइआरटी की पुस्तकों के अलावा प्रतियोगी मैगजीन पढ़ें. इंडियन पॉलिटी के लिए सुभाष कश्यप के साथ ही डीडी बसु को अवश्य पढ़ें. यदि आप पिछले वर्षो के प्रश्नों को देखेंगे, तो पायेंगे कि इतिहास में स्वतंत्रता संघर्ष से संबंधित प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं. परीक्षा में पूछे जानेवाले सभी विषयों को पढ़ने के बाद आप यह निर्धारित करें कि इनमें से किस विषय की तैयारी के लिए अधिक समय देना जरूरी है. यदि आप अपनी जरूरत के अनुसार टाइम टेबल बना कर तैयारी करते हैं, तो कुछ ही दिनों में इसके अच्छे परिणाम आपके सामने आयेंगे.
व्यक्तित्व की होगी जांच
सीडीएस परीक्षा में इस तरह के टेस्ट लिये जाते हैं, जिससे आवेदक के व्यक्तित्व का सही तरीके से मूल्यांकन हो पाये. इसके अंतर्गत ऑफिसर्स लायक क्वालिटी के साथ ही नेतृत्व क्षमता, प्रॉबलम सॉल्विंग कैपिसिटी को परखा जाता है. इसके अंतर्गत वर्बल और नॉन वर्बल तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके अलावा, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप प्लानिंग, आउटडोर ग्रुप टास्क के साथ किसी खास विषय पर बोलने के लिए भी कहा जाता है. इस समय धैर्य और त्वरित निर्णय लेने की जरूरत होती है. इस कारण मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार रहें. कठिन प्रश्न पूछने पर भी अपना धैर्य बनाये रखें और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ उत्तर देने की कोशिश करें.
तैयारी का तरीका
आप अपनी योजना के अनुसार पढ़ते समय छोटे–छोटे नोट्स बनाएं. उन्हें बार–बार देखते रहें और अपनी याददाश्त को अप–टू–डेट रखें. उसके साथ ही पिछले वर्षो के प्रश्नपत्रों को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए. समयबद्ध तरीके से पुराने वर्ष के पेपरों को हल करने की कोशिश करें. पुराने प्रश्नपत्र की रूपरेखा को समझने और उनके नमूनों पर तैयारी करने से परीक्षा में बहुत मदद मिलती है. प्रश्नपत्रों को गहराई से पढ़ना, उसका परीक्षण करना बहुत आवश्यक होता है. उससे आप प्रश्नपत्र की प्रकृति को समझ पायेंगे, जिससे आप पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण पक्ष की तैयारी ध्यान से और अच्छे से कर सकेंगे. प्रश्नपत्रों को पढ़ कर समझने और फिर झटपट उसे हल करने में जुटने के लिए आत्मविश्वास के साथ ही अनुभव भी जरूरी है.
अधिक से अधिक अभ्यास से हासिल अनुभव के सहारे परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के सही उत्तर लिख कर आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकेंगे. सामान्य अध्ययन के पेपर में वही सब पूछा जाता है, जो रोज आपके आसपास घटित होता है. कल की घटना आज इतिहास हो जाती है. ऐसे में घटनाओं पर पैनी नजर रखना अनिवार्य है. इस विषय में तिथि, स्थान, संदर्भ, व्यक्तित्व सबसे महत्वपूर्ण हैं. अंत में सबसे जरूरी बात, बचे समय में दिमाग को चुस्त–दुरुस्त रखना बहुत जरूरी है.
प्रमुख जानकारी
पदों के लिए रिक्तियां : इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आइएमए) के लिए 250, नेवल एकेडमी (एनए) के लिए 40, एयरफोर्स एकेडमी (एएफए) के लिए 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) (पुरुष) के लिए 175 और ओटीए (महिला) के लिए 12 रिक्तियां.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
2 दिसंबर, 2013
परीक्षा तिथि : 9 फरवरी, 2014
ऑनलाइन आवेदन का लिंक :
http://upsconline.nic.in/mainmenu2.phpविस्तार से जानने के लिए क्लिक करें :http://upsc.gov.in/exams/notifications/2014/cds1/cds-1-2014-notice-english-version.pdf
वेबसाइट :http://www.upsc.gov.in/