कैलिफोर्निया शूटआउट : सैयद फारुक को मिले थे 28,500 डॉलर

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सैयद फारुक के बैंक खाते में इस घटना से दो सप्ताह पूर्व 28,500 डॉलर जमा किए गये थे. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. गौर हो कि फारुक और उसकी पत्नी ने कैलिफोर्निया में गोलीबारी की थी जिसमें 14 लोग मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 1:19 PM

वाशिंगटन : कैलिफोर्निया में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले सैयद फारुक के बैंक खाते में इस घटना से दो सप्ताह पूर्व 28,500 डॉलर जमा किए गये थे. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. गौर हो कि फारुक और उसकी पत्नी ने कैलिफोर्निया में गोलीबारी की थी जिसमें 14 लोग मारे गये थे. जांचकर्ताओं ने खुलासा किया कि फारुक को यह राशि वेबबैंक डॉट कॉम से मिली थी.

फॉक्स न्यूज ने सान बर्नार्डिनो में हुई घातक गोलीबारी पर अपनी विशेष रिपोर्ट में कहा, जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या फारुक ने ऋण के रुप में यह राशि ली थी. फारुक के माता पिता अमेरिका से पाकिस्तान आकर बस गये थे. वह एक पर्यावरणीय स्वास्थ्य निरीक्षक के तौर पर प्रतिवर्ष 53,000 डॉलर कमाता था. वह और पाकिस्तान से आई उसकी पत्नी ताशफीन मलिक ने गत बुधवार को गोलीबारी की थी जिसे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादी कृत्य करार दिया था.

एफबीआई अधिकारियों ने कल संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादी दंपति को पिछले कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित हो रहे थे. एफबीआई के लॉस एंजिलिस फील्ड ऑफिस में प्रभारी सहायक निदेशक डेविड बॉउडिक ने कहा, वे दोनाें कुछ समय से चरमपंथ से प्रभावित थे.

Next Article

Exit mobile version