भारत-पाक के सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन : US

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक में हुई एनएसए स्तर की वार्ता का स्वागत किया और कहा कि वह तनाव कम करने और वार्ता जारी रखने के लिए भारत और पाकिस्तान द्वारा उठाए गये हर और सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करते हैं. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 1:41 PM

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बैंकॉक में हुई एनएसए स्तर की वार्ता का स्वागत किया और कहा कि वह तनाव कम करने और वार्ता जारी रखने के लिए भारत और पाकिस्तान द्वारा उठाए गये हर और सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करते हैं.

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, हम भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच बैठक की खबरों का स्वागत करते हैं. हम उन सभी कदमों का स्वागत करते हैं जो भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने, वार्ता करने और निकट संबंध स्थापित करने के लिए उठा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बैंकॉक में हुई वार्ता के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य होना दोनों देशों और इलाके के लिए महत्वपूर्ण है. चार घंटे तक चली इस वार्ता में दोनों देशों के विदेश सचिवों ने हिस्सा लिया था.

विदेश मंत्रालय ने इस बात का स्वागत किया कि पाकिस्तान इस्लामाबाद में इस सप्ताह हार्ट ऑफ एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई नेता हिस्सा लेंगे. अधिकारी ने कहा, हम खुश हैं कि पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. हम इस बात को भी प्रोत्साहित करते हैं कि राष्ट्रपति गनी, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे.

प्रवक्ता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, यह बैठक अमेरिका और इसमें भाग लेने वाले सभी देशों को स्थायी, शांतिपूर्ण और समृद्ध अफगानिस्तान के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा करने का अवसर मुहैया कराती है. इस्लामाबाद में पांचवीं हार्ट ऑफ एशिया बैठक में अमेरिका के उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड ओल्सन अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इससे पहले भी अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के इतर पेरिस में हुई संक्षिप्त मुलाकात का स्वागत करते हुए कहा था कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच इस प्रकार की वार्ता का हमेशा स्वागत करता है.

Next Article

Exit mobile version