इस्लामाबाद : एक क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ वार्ता से पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज शीर्ष सुरक्षा एवं प्रशासनिक अधिकारियों से उच्चस्तरीय बैठक की. अफगानिस्तान को केंद्र में रखकर एशियाई और अन्य देशों के वार्षिक दो सम्मेलन दिवसीय ‘हार्ट आफ एशिया’ आज शुरु हुआ जहां सुषमा कल मंत्रिस्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आज की बैठक में सेना प्रमुख राहील शरीफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त नासिर जंजुआ, वित्त मंत्री इशाक डार, गृह मंत्री निसार अली खान, विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज तथा अन्य अधिकारी शामिल हुए.
बयान में कहा गया कि बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बैंकाक में अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ अपनी हालिया बातचीत से अवगत कराया जिसमें दोनों देशों के विदेश सचिव भी मौजूद थे. बैठक में पांचवें ‘हार्ट आफ एशिया’ सम्मेलन के एजेंडा पर भी चर्चा हुई. इसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के पाकिस्तान के दौरे पर भी बात हुई. बैठक की अध्यक्षता करने के बाद शरीफ ने सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए सेना प्रमुख से आमने सामने की बात की.