अमेरिका के लॉस एंजिलिस के गुरुद्वारे में तोड़फोड़

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के लॉस एंजिलिस से गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिखों के इस पवित्र स्थल की दीवारों पर आईएसआईएस के खिलाफ गालियां और इस्लाम विरोधी नारे लिखे मिले. इस घटना के बाद लोग सकते में हैं. आशंका जतायी जा रही है कि घटना कैलिफोर्निया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:38 AM

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के लॉस एंजिलिस से गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की खबर आ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिखों के इस पवित्र स्थल की दीवारों पर आईएसआईएस के खिलाफ गालियां और इस्लाम विरोधी नारे लिखे मिले. इस घटना के बाद लोग सकते में हैं. आशंका जतायी जा रही है कि घटना कैलिफोर्निया में पिछले दिनों हुई फायरिंग का जवाब हो सकती है.

आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में फायरिंग की घटना के बाद अमेरिका में आईएसआईएस के खिलाफ काफी गुस्से का माहौल है. पिछले हफ्ते अमेरिका के सैन बर्नार्डिनो के कम्युनिटी सेंटर पर आतंकियों ने फायरिंग की थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. हमलावरों की पहचान कपल सैयद फारुख और तश्फीन मलिक के रुप में हुई जो पाकिस्तानी मूल के बताए जा रहे हैं.

मंगलवार को इस घटना के बाद यहां के सिखों में चिंता व्याप्त है. लॉस एंजिलिस के बाहरी इलाके बुएना पार्क में सिख गुरुद्वारे के प्रेसिडेंट ने चिंतित होकर कहा कि हम अपने समुदाय के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हम मानते हैं कि कैलिफोर्निया में हुई फायरिंग के बाद इस तरह की नफरत बढ़ रही है. हमें इसे रोकने के उपाय करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version