10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक में सीधी भिड़ंत, दर्जन भर घायल

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया मियांटोली के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पुलिया के निकट बस व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में बस में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गये. सुहाना सफर नामक बस (ओआर14 ओ 3180) से शादी का रस्म के लिए कुछ लोग केरया महतोटोली जा रहे […]

ठेठइटांगर(सिमडेगा) : ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरया मियांटोली के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पुलिया के निकट बस व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में बस में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गये. सुहाना सफर नामक बस (ओआर14 ओ 3180) से शादी का रस्म के लिए कुछ लोग केरया महतोटोली जा रहे थे.

इसी क्रम में केरया मियांटोली के निकट पुल पर राउरकेला की ओर जा रहे एक ट्रक (आरजे 02जीए 6125) से सीधी भिड़ंत हो गयी. इस घटना में बस में सवार जुलियस खाखा, नवीन केरकेट्टा, सुकरा कुजूर, नुनी खाखा, करमा कुजूर, दुखनी मिंज, अरविंद केरकेट्टा, साधु केरकेट्टा, भिखनी खाखा,लाजरूस खाखा, कांदी कुजूर घायल हो गये.

घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों व अन्य लोगों को बस से बाहर निकाला. 25 वर्षीय जुलियुस खाखा का हाथ एवं सात वर्षीय नवीन केरकेट्टा का पैर टूट गया है. घटना के बाद सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज किया गया. घटना के बाद लगभग दो घंटे तक रोड जाम रहा. इस कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया. पुलिस के प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें