संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत और पाकिस्तान की ओर से समग्र वार्ता बहाल करने के फैसले के स्वागत किया और बातचीत के जरिए ‘द्विपक्षीय ढंग से’ अपने मतभेदों को दूर करने के दोनों देशों के प्रयासों में कामयाबी की उम्मीद जताई.
मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, ‘‘हम बातचीत के जरिए ‘द्विपक्षीय ढंग से’ अपने मतभेदों को दूर करने के भारत और पाकिस्तान के नेताओं के प्रयासों का सदा स्वागत करते हैं तथा हम उम्मीद जताते हैं कि यह आगे बढेगा.” हक से भारत और पाकिस्तान की ओर से समग्र वार्ता बहाल किए जाने का फैसला करने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया था.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने अपने संबंधों में आए गतिरोध को खत्म करते हुए बुधवार को ऐलान किया कि उन्होंने ‘समग्र’ वार्ता करने का फैसला किया है जिसमें शांति एवं सुरक्षा तथा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा शामिल होगा. पेरिस में 10 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के बाद से दोनों देशों के बीच कई सकारात्मक घटनाक्रम देखने को मिले तथा यह घोषणा की गई कि दोनों देशों के विदेश सचिव वार्ता के तौर-तरीकों और कार्यक्रम पर फैसला करने के लिए मुलाकात करेंगे.
पाकिस्तान ने भारत ने मुंबई हमले की सुनवाई को ‘जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए इसे तेज करने के लिए कदम उठाए जाने’ का भरोसा दिलाया है. भारत लंबे समय इस मामले को जल्द निष्कर्ष तक ले जाने के लिए दबाव बनाता आ रहा है. भारत और पाकिस्तान की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया है कि हाल ही में बैंकॉक में मुलकात करने वाले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आतंकवाद से जुडे मुद्दों का निदान करना जारी रखेंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज के साथ मुलाकात के बाद यह साझा बयान जारी किया गया. सुषमा यहां अफगानिस्तान पर आयोजित एक बहुपक्षीय सम्मेलन में शिरकत के लिए दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर पहुंची थीं.