माले ने किमाले ने किया पीएचइडी कार्यालय का घेरावया प

झुमरीतिलैया : माले नगर इकाई ने पानी के सवाल पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय का घेराव किया. इससे पहले रैली निकाली गयी. पीएचइडी कार्यालय पहुंच कर रैली सभा में तब्दील हो गयी. जिला सचिव प्रेम प्रकाश, जिप सदस्य रामधन यादव व राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि शहर में पानी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

झुमरीतिलैया : माले नगर इकाई ने पानी के सवाल पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यालय का घेराव किया. इससे पहले रैली निकाली गयी. पीएचइडी कार्यालय पहुंच कर रैली सभा में तब्दील हो गयी.

जिला सचिव प्रेम प्रकाश, जिप सदस्य रामधन यादव व राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव ने कहा कि शहर में पानी की समस्या विकराल है. जलापूर्ति के नाम पर विभाग नौटंकी कर रहा है. सभा के उपरांत विभाग के इइ विश्रम टोपनो ने सभा स्थल पर आकर मांगों से संबंधित ज्ञापन लिया और आश्वसान दिया कि 26 जून को गुमो व अड्डी बंगला में निर्मित पानी टंकी को चालू किया जायेगा.

वहीं गांधी स्कूल रोड, सीएच स्कूल रोड में जल मीनार निर्माण के लिए दो दिन के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद एक माह के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर मुखिया ईश्वरी राणा, नगर प्रभारी संदीप कुमार, शंभु पासवान, उमेश पांडेय, बबलू मोदी, सहदेव मंडल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version