पत्थर का अवैध उत्खनन जोरों पर

जयनगर : प्रखंड के ग्राम मेसोंधा के निकट मेसोंधा, बांसडीह व नीमाडीह मौजा स्थित औरवाटांड़ में पत्थरों का अवैध उत्खनन जोरों पर हो रहा है. उक्त भूखंड से प्रतिदिन लाखों रुपये के पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. यहां से निकाले जाने वाले सफेद पत्थर के बारे में बताया जाता है कि यह पत्थर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

जयनगर : प्रखंड के ग्राम मेसोंधा के निकट मेसोंधा, बांसडीह व नीमाडीह मौजा स्थित औरवाटांड़ में पत्थरों का अवैध उत्खनन जोरों पर हो रहा है. उक्त भूखंड से प्रतिदिन लाखों रुपये के पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है. यहां से निकाले जाने वाले सफेद पत्थर के बारे में बताया जाता है कि यह पत्थर बेशकीमती है.

सूत्रों की मानें, तो इस कारोबार को 15 लोगों का ग्रुप संचालित कर रहा है. यहां लगभग 30 से 35 एकड़ जमीन पर उत्खनन किया जा रहा है. इसमें एक एकड़ जमीन गैरमजरूआ है. शेष जमीन के मालिक भी इस कारोबार में शामिल हैं.

ज्ञात हो कि पहले परमिट के आधार पर उत्खनन होता था, मगर अब सरकार ने परमिट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके उत्खनन जारी है. यहां से निकाले गए पत्थर गरचाच-बेहराडीह रोड, डोहाडंडा-बगडो रोड आदि में लगाये जा रहे हैं. अवैध उत्खनन से सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version