शिक्षा में तकनीक की भूमिका अहम

कोडरमा : शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में सूचना व जन संचार तकनीक की महत्ता बढ़ी है. वर्तमान समय में चुनौतियों का सामना करने की बात हो या फिर कुछ अच्छा कर दिखाना हो, इसमें तकनीक की भूमिका अहम है. उक्त बातें ग्रिजली बीएड कॉलेज में इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर बुधवार को शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

कोडरमा : शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में सूचना व जन संचार तकनीक की महत्ता बढ़ी है. वर्तमान समय में चुनौतियों का सामना करने की बात हो या फिर कुछ अच्छा कर दिखाना हो, इसमें तकनीक की भूमिका अहम है.

उक्त बातें ग्रिजली बीएड कॉलेज में इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर बुधवार को शुरू हुई कार्यशाला में वक्ताओं ने कही. कॉलेज के प्राचार्य प्रभात कुमार धल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अगर चुनौतियों से पार पाना है, तो इसके लिए तकनीक का ज्ञान जरूरी है. आधुनिक जानकारी से ही हम श्रेष्ठ बन सकते हैं. वर्कशॉप शिक्षा के क्षेत्र में नया रास्ता दिखायेगा.

कॉलेज के निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य निर्माण विद्यालय के कक्षाओं में होता है और उसके मेरुदंड शिक्षक होते हैं. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इच्छा शक्ति की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान देने की जरूरत नहीं है.

खेलकूद, कला व व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा देने की भी जरूरत है. वर्कशॉप इसी उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है. मुख्य अतिथि गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि शिक्षा में नयी खोज जरूरी है. इसके लिए तकनीक का ज्ञान जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों से समय के साथ चलने को कहा.

संचालन कृष्णानंद तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञान भूपेंद्र ठाकुर ने किया. वहीं प्रो सीएन झा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर कॉलेज के प्रो धर्मेद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यशाला का समापन 20 मई को होगा. मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने समूह गान पेश किया.

Next Article

Exit mobile version