दूल्हे को नशे में देख दुल्हन ने किया शादी से इनकार

चेहराकलां (वैशाली) : शराब पीकर शादी करने आये दूल्हे का उस समय नशा फट गया, जब उसकी हरकतों से परेशान दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, वर पक्ष को शादी में हुए खर्च के बतौर जुर्माना देने का फैसला भी सुनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के चकचूहर निवासी बालेश्वर साह की पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:04 AM

चेहराकलां (वैशाली) : शराब पीकर शादी करने आये दूल्हे का उस समय नशा फट गया, जब उसकी हरकतों से परेशान दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, वर पक्ष को शादी में हुए खर्च के बतौर जुर्माना देने का फैसला भी सुनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के चकचूहर निवासी बालेश्वर साह की पुत्री से सराय निवासी गणेश कुमार का विवाह बुधवार को तय था. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं.

समय से बरात भी दरवाजे पर आ गयी, लेकिन नशे में धुत लड़के ने यहीं से अपनी अवांछित हरकतें आरंभ कर दीं. लोग किसी तरह नजरअंदाज करते रहे.

, यहां तक कि जयमाला की रस्म भी पूरी हो गयी. मामला तब बिगड़ गया, जब स्टेज पर से कूद कर लड़के ने उपस्थित लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद उक्त शराबी लड़के से लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की पक्ष के परिजनों सहित अन्य लोग भी शादी से इनकार करने लगे.

वहीं लड़के को बंधक बना कर रख लिया गया. गुरुवार को दोनों पक्षों के लोगों ने बैठ कर मामले का निदान किया. जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में हुए खर्च के रूप में एक लाख 30 हजार रुपये बतौर जुर्माना लड़का पक्ष को सुनाया गया.

Next Article

Exit mobile version