हवाई हमले में 3 आईएस नेताओं की मौत
एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के वित्तीय प्रमुख की मौत हो गई है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि हाल के हफ़्तों में हुए हमले में अबु सालेह और दो अन्य नेता मारे गए हैं. सेना ने इससे अधिक जानकारी नहीं दी है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वॉरेन ने इराक़ […]
एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के वित्तीय प्रमुख की मौत हो गई है.
अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि हाल के हफ़्तों में हुए हमले में अबु सालेह और दो अन्य नेता मारे गए हैं. सेना ने इससे अधिक जानकारी नहीं दी है.
अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वॉरेन ने इराक़ की राजधानी बग़दाद से एक वीडियो संदेश के ज़रिए इन मौतों की पुष्टि की है.
मरने वालों में से एक अबू सालेह का नाम अमरीकी सेना की प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल है. इस सूची में अबू सालेह का नाम एक इराक़ी नागरिक के तौर पर दर्ज है जिनका जन्म 1973 में हुआ था.
कर्नल वॉरेन का कहना है, "अबू सालेह चरमपंथियों के वित्तीय नेटवर्क का सबसे वरिष्ठ और अनुभवी सदस्य था."
कर्नल वॉरेन के मुताबिक़ मारे गए अन्य लोग फिरौती और अपहरण जैसे कामों में माहिर थे.
अमरीका के नेतृत्व में एक सैनिक गठबंधन पिछले साल भर से ख़ुद को आईएस बुलाने वाले संगठन के ठिकानों पर सीरिया और इराक़ में हमले कर रहा है.
इसी तरह के एक हमले में हाल में ही एक अन्य आईएस नेता की लीबिया में मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)