अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम भारत में रहकर प्रशिक्षण लेगी. अब तक टीम शारजाह में अभ्यास करती थी.
गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौते के तहत भारत अफ़ग़ान टीम की मदद करेगा.
दोनों बोर्डों और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के बीच क़रार के तहत अफ़ग़ान टीम ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल करेगी.
अफ़ग़ान टीम शहीद विजय पाठक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल अपने होमग्राउंड की तरह करेगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में इस मैदान का निरीक्षण किया था और एसोसिएट टीमों के मैचों के लिए सही बताया था.
हालांकि अभी इस मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले जा सकते.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड के मानद सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि बोर्ड अफ़ग़ान क्रिकेट की हरसंभव मदद करेगा.
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ शफ़ीक स्तानिकज़ई ने कहा कि ये उनके लिए ऐतिहासिक दिन है और इससे दोनों देशों के रिश्ते और मज़बूत होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)