जलवायु परिवर्तन पर जल्द समझौते की उम्मीद

फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में दुनियाभर के नेता पर्यावरण को बचाने के लिए मंथन कर रहे हैं. ग़रीब और अमीर देशों के बीच गतिरोध के बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ने एक नया मसौदा पेश किया है. फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरॉन्ग फेब्यूस ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार तक पर्यावरण पर अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 12:24 PM
undefined
जलवायु परिवर्तन पर जल्द समझौते की उम्मीद 4

फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में दुनियाभर के नेता पर्यावरण को बचाने के लिए मंथन कर रहे हैं.

ग़रीब और अमीर देशों के बीच गतिरोध के बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ने एक नया मसौदा पेश किया है.

जलवायु परिवर्तन पर जल्द समझौते की उम्मीद 5

फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरॉन्ग फेब्यूस ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार तक पर्यावरण पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, "सम्मेलन ख़त्म होने से ठीक पहले हम किसी अंतिम समझौते की ओर अब बढ़ सकते हैं. इसी वजह से मैं यह नया मसौदा आपके लिए पेश कर रहा हूं."

उन्होंने सभी को व्यक्तिगत हितों से ऊपर उठने के लिए कहा.

जलवायु परिवर्तन पर जल्द समझौते की उम्मीद 6

समझौते की उम्मीद में रात भर वार्ताएं चलीं. सम्मेलन में क़रीब 196 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

23 वर्षों से रियो सम्मेलन के बाद कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुए हैं पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


Next Article

Exit mobile version