यूक्रेन : भाषण देते पीएम को उठाकर मंच से नीचे फेंका

किएव : यूक्रेन की संसद में शुक्रवार को शर्मनाक घटना देखने को मिला. सत्ताधारी गंठबंधन के सदस्य संसद में आपस में हाथापाई करने लगे. इसी दौरान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको खेमे के एकसांसद ने प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेंइयुक को मंच से उठा लिया और उन्हें जोर से खींचना शुरू कर दिया. मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक हादसे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 12:51 PM

किएव : यूक्रेन की संसद में शुक्रवार को शर्मनाक घटना देखने को मिला. सत्ताधारी गंठबंधन के सदस्य संसद में आपस में हाथापाई करने लगे. इसी दौरान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको खेमे के एकसांसद ने प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेंइयुक को मंच से उठा लिया और उन्हें जोर से खींचना शुरू कर दिया.

मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक हादसे के दौरान यात्सेंइयुक अपनी संकटग्रस्त सरकार का बचाव कर रहे थे. तभी एक सांसद ओलेहा बर्ना मंच के ऊपरचढ़गया. सांसदने लाल गुलाब के एक गुच्छे के साथ कटाक्ष किया. बर्ना ने प्रधानमंत्री की कमर को अपने हाथों से जकड़ लिया. फिर सांसदने पीएम को उठाकर मंच से नीचे ला दिया.

वारदात के दौरान यात्सेंइयुक गुट से सदस्य भी संसद में मौजूद थे. सदस्यों ने बर्ना को खींचाऔर पिटाई शुरू कर दी. बादमें पारोशेंको गुट के लोग भी इस झड़प में शामिल हो गये. बढ़ते विवाद के कारण दोनों गुटों के बीच कुछ मिनट तक झड़प जारी रही. इसके बाद सदस्य अपनी सीटों पर लौटे.

पाेरोशेंको गुट के प्रमुख युरी लुत्सेंको ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, सदन के भीतर मानसिक रूप से असंतुलित लोगों ने उकसाने की कोशिश की. ओहेल बर्ना पूरी तरह सेअावेग में आ गये. उन्होंने जो किया उसे सही नहीं ठहरायाजा सकता.

Next Article

Exit mobile version