सउदी अरब में पहली बार महिलाएं मतदाता बनीं
रियाद : सउदी अरब में चुनाव में पहली बार महिलाएं मतदाता औरउम्मीदवार केरूप मेंशनिवार को मतदान में हिस्सा ले रही हैं. यह महिलाओं पर लगे प्रतिबंधों पर ढील देने की ओर एक अस्थायी कदम है जो दुनिया में सबसे सख्त हैं. सउदी अरब में पुरुष और महिलाएं अलग-अलग मतदान करते हैं. साथ ही मतदान मतपत्रों […]
रियाद : सउदी अरब में चुनाव में पहली बार महिलाएं मतदाता औरउम्मीदवार केरूप मेंशनिवार को मतदान में हिस्सा ले रही हैं. यह महिलाओं पर लगे प्रतिबंधों पर ढील देने की ओर एक अस्थायी कदम है जो दुनिया में सबसे सख्त हैं. सउदी अरब में पुरुष और महिलाएं अलग-अलग मतदान करते हैं. साथ ही मतदान मतपत्रों द्वारा किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मध्य रियाद के मतदान केंद्र में पुरुष मतदाताओं ने सुबह करीब आठ बजे :अंतरराष्ट्रीय समयानुसार पांच बजे: प्रवेश किया. एक केंद्र पर 10 से भी कम पुरुष मतदान करने के लिए आए थे. सउदी अरब में राजशाही है और यहां महिलाओं के वाहन चलाने पर प्रतिबंध है.साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर खुद को सिर से पैर तक ढक कर रखना होता है. यह अंतिम देश है जहां पर सिर्फ पुरुषों को मतदान करने की इजाजत है.
नगर पालिका परिषद् की सीटों पर 900 से ज्यादा महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. यह इस देश का अकेला निर्वाचित सदन है. करीब तीन करोड़ की आबादी वाले देश के पांच लाख पंजीकृत मतदाताओं में महिलाओं की संख्या केवल 20 फीसद है.