Advertisement
पाकिस्तान मेरा सबसे पसंदीदा देश : मणि शंकर अय्यर
– कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल के समारोह में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री कोलकाता : कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल की अंतर्राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि महानगर पहुंचेपूर्वकेंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को अपना पंसदीदा देश बताया. उन्होंने कहा : मैं वहां करीब तीन वर्षों तक रह चुका हूं. वह रविवार को कलकत्ता क्लब में […]
– कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल के समारोह में बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री
कोलकाता : कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल की अंतर्राष्ट्रीय वाद विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि महानगर पहुंचेपूर्वकेंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को अपना पंसदीदा देश बताया. उन्होंने कहा : मैं वहां करीब तीन वर्षों तक रह चुका हूं. वह रविवार को कलकत्ता क्लब में शिक्षा के राजनीतिकरण की अपरिहार्यता विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में बोल रहे थे.
उनके साथ विषय के पक्ष में कोलकाता में ब्रिटेन के हाइ कमिश्नर स्काट वुड, प्रख्यात लेखिका मधु पूर्णिमा किश्वर, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति अनुराधा लोहिया, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रो सुमंत्रा बोस और फिल्मकार व थियेटर की विख्यात शख्सियत अशोक विश्वनाथन भी एक ही मंच पर उपस्थित थे.
दूसरी ओर इस विषय पर विपक्ष में वाद विवाद की टीम में पाकिस्तान के कराची से आये शैफी उल हक, कैंब्रिज के थामस सिंपसन, ऑक्सफोर्ड के डैनियल बर्गमैन, अनिरुद्ध माथुर, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के शैरेन बनर्जी, एनयूजेएस की यस्वी गनेरीवाला मौजूद थीं. इस कार्यक्रम का प्रारंभ कलकत्ता डिबेटिंग सर्किल के अध्यक्ष संदीप बनर्जी ने किया. इस कार्यक्रम में डॉ कुणाल सरकार व अद्वैका जालान माडरेटर की भूमिका में थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement