रुस ने तुर्की की नौका पर गोलियां दागीं
मॉस्को : एजियन सागर में एक रुसी विध्वंसक ने रविवार को तुर्की की एक नौका से भिडंत को रोकने के लिए उस पर छोटे हथियारों से गोलियां दागीं. इस संबंध में रूस ने कहा है कि इजियन सागर में उसके एक युद्धपोत ने तुर्की की एक मछली पकड़े वाली नौका पर चेतावनी के तौर पर […]
मॉस्को : एजियन सागर में एक रुसी विध्वंसक ने रविवार को तुर्की की एक नौका से भिडंत को रोकने के लिए उस पर छोटे हथियारों से गोलियां दागीं. इस संबंध में रूस ने कहा है कि इजियन सागर में उसके एक युद्धपोत ने तुर्की की एक मछली पकड़े वाली नौका पर चेतावनी के तौर पर फायरिंग की है. उसने इस घटना की जानकारी अंकारा के सैन्य अताशे को दे दी है.
रक्षा मंत्री ने बताया कि रुस के गश्ती जहाज स्मेत्लिवी का चालक दल एजियन सागर के उत्तरी हिस्से में लेम्नॉस द्वीप से 22 किलोमीटर दूर था और तुर्की की नौका से टक्कर रोकने के लिए उन्होंने गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार साढे छह बजे रुसी युद्धक जहाज ने तुर्की की नौका को लगभग 1000 मीटर की दूरी पर पाया.
वह दाईं ओर से उनकी ओर आ रही थी और इससे होने वाली टक्कर को रोकने के लिए गोलियां दागी गईं. यह जहाज उस समय वहां लंगर डालकर खडा था.